दलित शिक्षक व तत्कालीन प्रधान की हत्या के आरोपियों ने डेढ़ दशक बाद किया सरेंडर

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र के पलिया लोहानी,पूरे पासिन से जुड़ा है जहाँ ग्राम प्रधान सर्वादीन (शिक्षक )की  8 नवंबर 2008 को हत्या कर दी गई थी हत्या में फरार चल रहे हत्यारे शैलेन्द्र कुमार दूबे ने 20 मई 2025 और दीनानाथ गोस्वामी ने 28 मई 2025 ने न्यायालय मे सरेंडर किया जिसके बाद न्यायालय ने उन्हें कारागार भेज दिया है 





मृतक के पुत्र और वादी मुकदमा अरविंद कुमार ने हमारे व्युरो को बताया कि 8 नवंबर 2008 को पिता जी की हत्या के बाद से उक्त आरोपी फरार चल रहे थे विपक्षियों ने कई बार सुलह के लिए दबाव बनाया किन्तु हम लोग झुकने वाले नहीं हैं पिता जी द्वारा जो सीख हम दोनों भाईयों को मिली है कि कभी  किसी अन्याय का साथ नहीं देना है हम लोग हमेशा उनके विचारों पर अमल करते रहे हैं और करते रहेंगे दुश्मन यह सोचते रहे कि सर्वादीन प्रधान को मारकर इनका अस्तित्व ही समाप्त कर देंगे लेकिन उन्हें देश की विधि व्यवस्था के सामने एक दिन झुकना होगा, पूरे मामले मे पुलिस व्यवस्था बुरी तरह लचर रही है न्यायालय द्वारा आरोपियों की संपत्तियों की कुर्की कर उन्हें फरार घोषित किया गया था लेकिन पुलिस ने अपनी रिपोर्ट मे बताया की आरोपियों के घर गृहस्थी के गिने चुने कुछ सामानो व बर्तनों के अलावा कुछ नही मिला, दिनाँक 15 मई 2025 को विशेष एससी / एसटी न्यायालय फैजाबाद ने अपने एक आदेश मे पुलिस कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाये, अदालत ने माना की आरोपी शैलेंद्र के पास खेतों के अलावा अन्य संपत्ति भी है फरार आरोपी समय समय पर अपने घर भी आते रहें हैं लेकिन इसे सुनियोजित तरीके से छिपाया गया, इसी अपराध मे 2 आरोपियों राम सुमिरन और शारदा प्रसाद को न्यायालय ने 29 सितंबर 2010 को उम्र कैद की सजा सुनाई थी लेकिन अन्य आरोपी लंबे समय तक फरार रहे , न्यायालय ने 15 मई को कठोर शब्दो मे एसएसपी अयोध्या को निर्देशित किया की आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करावे साथ ही जिलाधिकारी को कुर्की की प्रभावी कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया जिसके बाद प्रशासन के दबाव पर आरोपियों ने स्वय को न्यायालय मे सरेंडर किया है पीड़ित के परिजनों ने बताया कि सभी आरोपियों को कठोर सजा दिलवाने तक संघर्ष जारी रहेगा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();