अयोध्या :जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिम पुर कंदई (भाई पुर) से जुड़ा है
पीड़ित बनवारी लाल पुत्र नंद लाल ने हमारे व्युरो को बताया कि दिनाँक 27 सितम्बर 2023 को गाँव के ही धनंजय की मासूम बालिका आराध्या का निर्मल निषाद पुत्र शिव प्रसाद निषाद निवासी कस्बा इचौली, टिकैत नगर जनपद - बाराबंकी ने एक्सीडेंट कर दिया था आरोपी निर्मल गाँव के कलहू निषाद का साला है
और वह उस दिन गाँव आया था लोगों ने आरोपी को पीटा और हड़बड़ी मे बच्चे को दवा इलाज़ के लिए ले गए बाद मे बालिका की मौत हो गई तब 29 सितम्बर 2023 को पुलिस मामले मे एफआईआर संख्या : 492/2023 धारा : 279,304 A आईपीसी दर्ज किया लेकिन आरोपी को बचाने के लिए मामले को अज्ञात तौर पर दर्ज कर दिया गया, मामले मे दिनाँक 14 मई 2024 को सुनियोजित साजिश के तहत थाना रौनाही दरोगा ने 2 सिपाहियों को पीड़ित के घर भेजा और थाने बुलाया, पीड़ित घर पर नही था उसके पुत्र ने फोन पर इसकी जानकारी दी की पुलिस आई है और कह रही है कि तुम्हारे पास चोरी का वाहन है थोड़ी मे पीड़ित के पास फोन भी आया की गाड़ी के कागज लाओ, पीड़ित अपने मालिक के यहाँ शादी मे जा रहा था तो उसे अगले दिन थाने बुलाया गया, जिस वाहन को पुलिस द्वारा चोरी का बताया जा रहा था वह पीड़ित के भाई विक्रम निषाद की है जो रोजगार के सिलसिले मे परिवार सहित प्रदेश के बाहर रहता है वाहन पीड़ित के घर पर ही खड़ा रहता है उक्त वाहन का कागज भी पीड़ित के पास ही था जिसे लेकर वह 15 मई 2024 को थाने गया जहाँ मौजूद दरोगा ने वाहन के आरसी की फ़ोटो कॉपी थाने मे रखी मशीन से करवाया और एक सादे कागज पर साइन कराया और कहा कि तुम्हारे खिलाफ़ किसी ने फर्जी शिकायत की है इस पर लिखवायेगे कि तुम्हारी कोई गलती नही है और जिसने शिकायत किया है उसे डाटेंगे, लेकिन जून 2025 में पीड़ित के पास न्यायालय से एक नोटिस आई जिसके बाद उसके होश फाख्ता हो गए, धनंजय की बालिका आराध्या के एक्सीडेंट क्लेम मे उसके वाहन जिसकी फोटोकॉपी दरोगा ने करवाई थी वह कागज आपराधिक कृत्य के जरिये लगा दिये गए थे, पीड़ित घटना से बेहद प्रताड़ित है और न्याय के लिए एसएसपी अयोध्या, मुख्यमंत्री कार्यालय मे शिकायती पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाई है