Ayodhya : मामला जनपद के कैंट थाना क्षेत्र से जुड़ा है हत्याकांड मे मृतक युवक के पिता रामतेज निवासी ग्राम गोपालपुर थाना- पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या ने हमारे व्यूरो को बताया कि पीड़ित के पुत्र सुरजीत की शादी ग्राम गद्दोपुर थाना कैंट जनपद अयोध्या में हुई थी शादी से पूर्व उसकी पत्नी का अवैध शारीरिक सम्बन्ध मुन्ना खान उर्फ़ कानू नाई पुत्र सुबराती निवासी ग्राम जगदीशपुर के लंबे समय से था इसका असर इस कदर था कि लड़की जब अपने मायके जाती थी तो शादी के बाद भी दोनों प्रेमी चोरी छिपे मिला करते थे , लेकिन 2 महीने पहले पीड़ित के पुत्र ने दोनों को एक साथ मिलते हुए देख लिया था जब जाकर दोनों आशिको के अवैध संबंधों का पता मृतक को चला
जिसके बाद मृतक ने अपनी पत्नी को काफी समझाया और विपक्षी मुन्ना नाई को काफी डांटा फटकारा था लेकिन आपराधिक क्रूर मानसिकता का मुन्ना खान मृतक की पत्नी से अवैध संबंध खत्म नही करना चाहता था उल्टे उसने उसकी सनक के बीच आने पर सुरजीत को जान से मारने की धमकी और अवैध संबधों को सार्वजनिक कर उसे बेज्जत करने की धमकी दे डाली, 8 दिसम्बर को सुरजीत जब मोटरसाइकिल यू०पी० 42 एएच/0128 से अपनी दुकान का सामान लेकर वापस आ रहा था कि हरिहर बादामी आई०टी०आई० से लगभग 500 मीटर आगे बनबीरपुर गांव की ओर रास्ते मे रोककर उसकी बेरहमी से हत्या कर गई, एक ग्रामीण ने मृतक को सड़क किनारे देखा तो ग्रामीणों और पीड़ित परिवार को सूचना दी गई, लोगों ने सुरजीत को जिला चिकित्सालय पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना से कुछ दूर खून लगा डंडा बरामद हुआ है सिर की चोटों से अनुमान है कि पहले युवक के सिर पर डंडे से हमला किया गया और फ़िर उसे गिराकर धारदार हथियार से मृतक के गले को रेता गया है , पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया लेकिन इस हत्याकांड मे अभी तक एफआईआर ही दर्ज नही की गई है मृतक की पत्नी की कार्य शैली भी संदेह के घेरे मे है अयोध्या पुलिस की मनोस्थिति इस तरह दयनीय हो चुकी है की इस नृशंस हत्या को आत्महत्या बताकर पीड़ित परिजनों को थाने के चक्कर लगवा रहे हैं