Ayodhya :जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व अध्यक्ष व वार्षिक चुनाव बार एसोसिएशन 2024-2025 में अध्यक्ष पद प्रत्याशी बब्बन प्रसाद चौबे एडवोकेट ने अधिवक्ता हितों के मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि मौजूदा समय मे अधिवक्ताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बार कौंसिल ने नये अधिवक्ताओं के पंजीकरण और सदस्यता शुल्क मे कमी की है लेकिन बार एसोसिएशन मे सदस्यता शुल्क अभी भी 15 हजार है जिसे उचित किया जाना अति आवश्यक है
सफ़ाई का स्तर परिसर मे ठीक नही है जिस कारण नगर निगम से पहल कर नियमित सफाईकर्मियों की नियुक्ति किया जाना आवश्यक है , कुछ पुराने कानूनों मे बदलाव के कारण अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण व अभ्यास हेतु पुस्तकालय को डीजिटल व वाई फ़ाई युक्त बनाया जाना आवश्यक है , न्यायालय की नवनिर्मित बहु मंजिला इमारत मे सीढ़िया सकरी हैं कई बार हादसे हो गए है गर्मियों मे उमस से अधिवक्ताओं को भारी समस्याएं झेलनी पड़ती है जिसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश से वृहद वार्ता कर इसका कोई स्थाई समाधान किया जाना आवश्यक है साथ देश मे अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाना अति आवश्यक है ताकि आपराधिक तत्वों से अधिवक्ता बंधुओ का संरक्षण हो सके, अगर प्रिय अधिवक्ता बंधु इस सत्र मे मुझे अपना सहयोग देंगे तो इन सभी बिंदुओं सहित अधिवक्ता हितों के हर मुद्दे पर प्रमुखता से कार्य किया जायेगा