फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी पाने वाले 80 से ज़्यादा शिक्षकों पर दर्ज हुई एफआईआर , हुए बर्खास्त सरकार वसूलेगी तनख्वाह

Thejournalist
0

 देवरिया : मामला प्रदेश के देवरिया जिले से जुड़ा है जहाँ इस खबर से हड़कंप मचा हुआ है जिले के ही विभिन्न स्कूलों में तैनात कुल 85 शिक्षकों को उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है इन सभी के ऊपर अब एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है इसकी सभी की जांच बेसिक शिक्षा विभाग और एसटीएफ ने मिलकर ही की थी जिसमें ये सभी फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे 85 से अधिक शिक्षकों ने यह नौकरी हासिल कर ली थी इनकी काफ़ी लंबी जांच पड़ताल के दौरान कुल 85 फर्जी शिक्षकों पर यह कार्रवाई हुई है और कई सारे टीचरों पर अभी भी तलवार लटकी हुई है

 इन सभी फर्जी शिक्षकों ने सरकार से अब तक तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी भी ले ली है.बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले में बताया कि इन सभी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है और कुल 25 करोड़ रुपये से अधिक की आरसी भी जारी कर दी गई है ,जल्द ही इसमें व्यापक स्तर पर और बड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिन भी शिक्षकों ने यह नौकरी अवैध तरीके से हासिल की है, उनमें से इन सभी के प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से फर्जी पाए गए हैं. यह पूरा मामला 1999 से लेकर अब तक की सभी भर्तियों का है श्रीवास्तव ने बताया, 85 शिक्षकों को इस बार सेवा से बर्खास्त करने के बावजूद सत्यापन और जांच की कार्रवाई अभी भी चल रही है मूल दस्तावेज के सत्यापन, फर्जी डॉक्यूमेंट के ही संदर्भ में ये पूरी कार्रवाई की गई है इन सभी पर प्रथम दृष्टतया एक एफआईआर भी दर्ज है इसके अतिरिक्त रिकवरी के लिए इन्हे नोटिस जारी किया गया इनके अलावा लगभग 25 से 30 करोड़ की आरसी भी जारी की गई है एसटीएफ और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी को लगातार शिकायतों के तथ्यान्वेषण के लिए जांच कर रहे थे ,उन्होंने आगे कहा, अभी भी कई शिक्षकों के खिलाफ जांच जारी है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();