Ayodhya :जिले के जाने माने बहुचर्चित अधिवक्ता समाजसेवी, प्रत्याशी सदस्य पद बार कौंसिल उत्तर प्रदेश कुलदीप उपाध्याय ने अधिवक्ता हितों पर बात करते हुए कहा कि अधिवक्ता का पेशा हर पेशे से अलग और सर्वाधिक भरोसेमंद पेशा है आम जन मानस विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता बंधुओ पर भरोसा कर उन्हे अपने मुकदमो की पैरवी के लिए नियुक्त करते है समय - समय पर कानूनों मे बदलाव और समाज को नये कानूनों की आवश्यकता रहती है और सरकारों द्वारा नये कानून बनाये जाते है लेकिन उनकी वृहद जानकारी के लिए न्यायाधीशों व न्यायाधिकारियों को ट्रेनिग क्लास के लिए करोड़ो का खर्च सरकारों द्वारा किया जाता है
लेकिन अधिवक्ता बंधुओ के लिए कोई व्यवस्था शासन- प्रशासन द्वारा नही की जाती है जो पूर्णतया नैतिक भेदभाव को दर्शाती है जब कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था का अभिन्न अंग हैं उनके बिना आम जनता को न्याय मिल पाना संभव नही है अधिवक्ता ही समाज मे फैले अपराध, अराजकता और आपराधियों के शोषण से लोगों को बचाने का प्रयास करते हैं लेकिन आजादी के दशकों बीत जाने के बाद भी सरकारों द्वारा उन्हे उपेक्षित किया जाता रहा है मैं लंबे वक्त से इन समस्याओं पर अपनी आवाज़ उठाता रहा हूँ और अधिवक्ता बंधुओ की आवाज़ को शक्ति देने के लिए इस मर्तबा बार कौंसिल उत्तर प्रदेश मे सदस्य पद का प्रत्याशी हूँ