मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की पर धार दार हथियार से किया हमला, लव जिहाद के दावे की सच्चाई

Thejournalist
0

 फैक्ट चेक / वायरल वीडियो की सच्चाई / पड़ताल


सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉटसएप, फेसबुक और X. Com पर एक वीडियो लगातार वायरल कर अलग अलग दावा किया जा रहा कि मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की पर धार दार हथियार से हमला कर दिया, आरोपी लड़की के टुकड़े करने ही वाला कि पुलिस और होटल के लोग आ गए हमारी टीम ने वायरल वीडियो और उसके साथ एक मैसेज कई गुरूप मे देखने को मिला जिसमे लिखा था कि




जबलपुर में हिन्दू लड़की को मुसलमान प्रेमी ने पहले अपनी हवस का शिकार बनाया फिर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ ओर फिर उसने सोचा कि बकरा ईद आज क्यौ ना ईसी की बलि दे दे बस फिर लगा जिन्दा हलाल करने। वो जिनदि  लडकी के कटपीस बना ही रहा था कि पुलिस और होटल स्टाफ ने आकर सारा मामला बिगाड़ दिया।   लड़की को पहले कई बार समझाया था लेकिन कह रही थी मेरे वाला अब्दुल ऐसा नहीं है।    *लेकिन यह वाला अब्दुल भी मार काट वाला निकला*  So sad 😭😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡-इसको रोकने का केवल एक तरीका है - ओर वो है ये बुक

👇👉 UNDERSTANDING MUHAMMAD-BY EX MUSLIM डॉ अली सीना-हर हिंदु घर तक पहुंचाना-जो भी हिंदु बेटी इस बुक को पढ़ लेगी वो कभी किसी जिहादी के चंगुल में नहीं फंसेगी - वरना हर बार हम केवल रोते रहेंगे


हमारे व्युरो ने मामले की पड़ताल की तो हमें कोलंबिया न्यूज़ की रिपोर्ट मिली घटना 2022 की है जिसके साथ यह वायरल वीडियो भी था रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना कोलंबिया के बैरेंक्विला शहर की है हमलवार युवक की पहचान जीसस सल्वाडोर तोवर गार्सिया के रूप में की गई है उसने ला पाज़ में हाउस ऑफ जस्टिस में एक सुलह सुनवाई के बीच में अपनी पूर्व सहयोगी मिलेना पेट्रीसिया अल्टामार ओजेदा को एक धारदार हथियार से घायल कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, पड़ताल मे स्पष्ट हो गया कि वीडियो और उसके साथ किया जा दावा पूरी तरह फर्जी है इसका भारत व मध्यप्रदेश के जबलपुर से कोई वास्ता नही है वीडियो के साथ वायरल मैसेज मे किये गये सभी दावे निराधार व तथ्य विहीन हैं


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();