चाइना ने बनाया महिला मानव रोबोट, शादी की नही जरूरत भारतीय युवाओं की हर जरूरत करेगी पूरी, जाने कीमत

Thejournalist
0

 

फैक्ट चेक

जाने वायरल वीडियो की सच्चाई

पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल था जिसे ताबड़तोड़ शेयर किया जा रहा था  हमारी टीम ने सोशल मीडिया मे वायरल वीडियो को खोजा जिसके साथ एक मैसेज मे यह दावा किया जा रहा है की टेक्नोलॉजी के बल पर चीन ने आर्टिफिशियल महिला रोबोट का निर्माण किया है मैसेज के अनुसार कृत्रिम महिला, मेड इन चाइना को चीनी बाजार में उतारा गया है। शरीर का मांस सिलिकॉन भागों के साथ 100% फैंटा मांस सामग्री से बना है। सिंगल चार्ज में बिना किसी रुकावट के 72 घंटे तक काम करेगी। कोई आत्मा न होने के कारण इसे भोजन की कोई ज़रूरत नहीं है बाजार मूल्य 200000 रुपये + कर है। इसका नाम "हूरी" रखा गया है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है इसलिए यह 99% सटीकता के साथ कोई भी भाषा बोल सकती है। कंपनी भारत के युवाओं को लक्षित करने के लिए जल्द ही 'भारत' में इस "हूरी" को लॉन्च करने की योजना बना रही है। न कोई दहेज ... न होरोस्कोप मिलाने की जरूरत। खाना बनाती है, गृहकार्य करती है, कोई तर्क-वितर्क नहीं करती, कोई मांग या आदेश नहीं देती


वायरल वीडियो,फैक्ट चेक,अफवाह,मैसेज,सच्चाई,मानव रोबोट,Fact check,




वायरल वीडियो को देखने के बाद जब the Journalist की टीम ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इसे मई 2018 में एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था इसी के साथ ही Detroit Become human नाम के एक ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर भी यही वीडियो डाला गया था, रिपोर्ट के अनुसार वीडियो मे दिख रही महिला कोई रोबोट नही बल्कि एक वीडियो गेम कैरेक्टर है जो गेम खेलने वालों के सहयोग के तौर पर सेवा देती है वह वीडियो गेम खेलते समय सवाल भी पूछती है और खेल मे होने वाली असुविधाओ के उत्तर भी देती है, जिससे पता चलता है कि चीन ने कोई मानव रोबोट नही बनाया है और ना ही भारत मे इसे 20 लाख रुपये मे इसे ख़रीदा जा सकेगा, युवकों को सुविधा प्रदान करने वाला यह वायरल वीडियो हमारी टीम द्वारा पूरी तरह फ़ेक पाया गया है, यह वीडियो पहले भी ऐसे ही मनोरंजक दावों और मैसेज के साथ वायरल हो चुका है और लोग इसमे काफी दिलचस्पी लेते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();