अयोध्या : मामला जनपद के थाना व तहसील क्षेत्र बीकापुर के धमहर ग्राम सभा है जहाँ एक अधिवक्ता की भूमि सख्या 584 व 585 को हल्का लेखपाल रामदीन द्वारा परती भूमि बताकर अवैध धन उगाही करने का प्रयास किया जा रहा था अधिवक्ता द्वारा जब आरोपी लेखपाल को किसी प्रकार की रिश्वत देने से मना किया तो विफर पड़ा और शराब के नशे मे जातिगत विद्वेष व घृणा से प्रेरित होकर धमकी देते हुए कहा कि जाओ खब्बू तिवारी को बताओ जबकि अधिवक्ता का उपरोक्त नेता से कोई वास्ता सरोकार नही है
जिससे स्पष्ट होता है कि हल्का लेखपाल किसी जाति व समुदाय के विरुद्ध अपनी दूषित मानसिकता से कार्य करता है जो एक कानूनी विशेषज्ञ (अधिवक्ता) से धन उगाही का प्रयास करता है और शराब के नशे मे ड्यूटी पर रहा है, धमकी देता है वह आम जन और सीधे साधे ग्रामीणों के साथ क्या करता होगा, पीड़ित अधिवक्ता कुलदीप उपाध्याय ने हमारे व्युरो से बात करते हुए बताया कि हल्का लेखपाल रामदीन द्वारा उनकी भूमि बताकर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था जब उपरोक्त प्रकरण के संबंध मे तहसील परिसर मे जानकारी की गई तो दबे शब्दो मे लोगों ने बताया कि रामदीन लेखपाल दिन रात शराब के नशे मे रहता है शराब के लिए धन उगाही जैसे आपराधिक व भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाला आसमाजिक कार्य करता है उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी है लेकिन उसे कोई कुछ नही बोलता है ग्रामीण उसके समाज विरोधी कृत्यों से परेशान रहते है, अधिवक्ता द्वारा मामले मे जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है लेकिन शराबी लेखपाल पर अभी कोई कार्यवाही नही की गई है जो भ्रष्ट और लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्यारी नौकरशाही व्यवस्था को बेनकाब करती है