अयोध्या :मामला जनपद के कैंट थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ पूर्व सरकारी कर्मचारी आतंक का पर्याय बन गया है मोहल्लेवासीयो ने हमारे व्युरो से बात करते हुए बताया कि दबंग सपा नेता का रिश्तेदार व हिंसक व्यक्ति है घर के बाहर खड़ा होकर नंंगा नहाता है और सड़क पर गंदगी फेकता है मोहल्ले के आने जाने वाली महिलाओ को अश्लील इशारे करता है विरोध करने पर पड़ोसियों पर जान लेवा, हिंसक हमले कर देता है दबंग हमेशा पड़ोसियों से झगड़े करता है कई लोगों की अपने बेटे अमरेन्दर व पत्नी उमावती के साथ पिटाई भी कर चुका है
लोग बेचना चाहते है घर
मोहल्लेवासीयो के अनुसार सुशील पाण्डेय नाम के एक प्राइमरी अध्यापक उसके पड़ोसी थे आरोपी उनको भी लगातार परेशान करता था पुरुषो के नही रहने पर महिलाओ को गन्दी गंदी गालियां देता था हिंसक घटनाओ और लगातार मानसिक उत्पीड़न से आहत पीड़ित अध्यापक ने अपना मकान बेच दिया अब अन्य लोग भी दबंग के आतंक से परेशान होकर घर बेचने पर विचार कर रहे है, पड़ोसियों को डर है कि ये बहुत क्रूर परिवार है पति- पत्नी व बेटा तीनों ही लगातार हिंसक वारदात करते हैं कहीं हमारे विरोध का खामियाजा हमारे बच्चों को ना भुगतना पड़े दबंग उन पर भी हमला कर सकते है या जान से मार सकते हैं
पुलिस पर है गंभीर आरोप
पड़ोसियों के अनुसार उन्होंने कई बार डायल 112 आपातकालीन पुलिस सेवा और चौकी /थाने पर दबंग की शिकायत की तो पुलिस ने माफिया के रसूख मे आकर मोहल्लेवासीयो और शिकायतकर्ताओं को ही उससे दूर रहने हिदायत दे डाली , जिससे दबंग की हरकते और मनोबल लगातार बढ़ते रहे
पुलिस कर रही दावे
पुलिस के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी फरार हो गया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नही की है ना ही दबंग के रंगबाज लड़के अमरेन्दर और राउडी पत्नी उमावती को गिरफ्तार ही किया है