गालीबाज दरोगा फ़िर हुआ मशहूर , ग्राम प्रधान की सांठगांठ से विधवा ग्रामीण की खतौनी मे निकलवा दी सड़क

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के बहु चर्चित खंडासा क्षेत्र से जुड़ा है जहां पीड़ित की खतौनी मे नाराज ग्राम प्रधान गंगा राम यादव, पट्टीदार राम बाबू और दबंग दरोगा रंगबाज गोविंद अग्रवाल ने उसकी खतौनी में जबरन खडंजा लगवा दिया 16 जून 2025 रात 3: 30 बजे विपक्षियों ने काम शुरू कराया और दोपहर तक दरोगा जी भी संरक्षण हेतु पहुँच गये , पीड़ित के एसएसपी अयोध्या को दिये शिकायती पत्र के अनुसार पीड़ित सत्येंद्र कुमार पुत्र स्व० राम जी और उनकी माता ग्राम कोटिया , थाना - खंडासा के रहने वाले है ग्राम सभा मे उनकी खतौनी गाटा संख्या : 3018 मौजूद है







 उनका पट्टीदार राम बाबू से पुराना परिवारिक विवाद है पीड़ित के पिता की मृत्यु के बाद ही राम बाबू उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता था, पट्टीदार का करीबी याराना ग्राम प्रधान गंगा राम यादव से जिससे वह भी पीड़ित से नाराज़ रहते हैं ग्राम सभा मे चकबंदी चल रही है सभी रिकार्ड चकबंदी कार्यालय मे जमा है मौका देखकर विपक्षीयों ने गालीबाज दरोगा गोविंद अग्रवाल को हमवार किया और तिकड़ी तैयार हो गई दरोगा जी ने जमीन पर खड़े होकर जबरन खडंजा लगवा दिया, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जबकि एक ग्रामीण ने लेखपाल से बात की स्पष्ट कहा कि मामला राजस्व का है नपाई हुई है जमीन पीड़ित की है निर्माण करना ठीक नही है, दरोगा जी अब राजस्व के मामले मे दखल भी देते हैं साथ ही ग्रामीण को सलाह देते है कि मामला राजस्व का है लेखपाल को बुलाओ, SDM से शिकायत करो, जबकि विपक्षी की तरफ़ से सेवा प्राप्त करते ही भूमि पर जाकर जमीन पर सड़क बनवा दी, पीड़ितों ने मामले मे SSP अयोध्या , SDM मिल्कीपुर, एंटी करप्शन सेल मे विपक्षीयों के कृत्यो की जांच के लिए शिकायत दर्ज कराई है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();