5 अगस्त से अयोध्या में आरंभ होगा हिन्दू महासभा का हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान

Thejournalist
0

AYODHYA : अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा 13 अप्रैल से नई दिल्ली के जंतर मंतर से आरंभ किया गया हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान की गूंज अब अयोध्या में भी सुनाई देगी । पाँच अगस्त को हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज की उपस्थिति में अयोध्या में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा ।

हिंदू महासभा,हिंदू राष्ट्र,अयोध्या,राष्ट्रीय अध्यक्ष,संत साधु,
साभार ~gettyimages

 हिन्दू महासभा अयोध्या जिलाध्यक्ष एडवोकेट राकेश दत्त मिश्र ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी । उन्होंने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान समिति के राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय ने पांच अगस्त को अयोध्या पहुंचने पर सहमति प्रदान कर दी है । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी , हिन्दू महिला सभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बबीता यादव और हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रचारक बाबा धर्मदास जी महाराज सहित अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे । हिन्दू महासभा के सभी पदाधिकारी भगवान राम लला के दर्शन करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान का सूत्रपात करेंगे । हिन्दू महासभा के पदाधिकारी तपस्वी छावनी के हिन्दू रत्न महंत परमहंस दास जी महाराज , हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी महाराज सहित विभिन्न साधु संतों से भेंट कर उनसे हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान में सहयोग की अपील करेंगे ।

      जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने जारी बयान में बताया कि हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान रविन्द्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन और हस्ताक्षर अभियान समिति के संयोजक नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में पूरे देश में चल रहा है । हिन्दू महासभा ने 10 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करने का लक्ष्य रखा है । 13 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10 करोड़ हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन देकर उनसे भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के लिए संसद के दोनो सदनों में विधेयक पारित करने की मांग की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();