तेज़ रफ्तार शराबियों बालिका को रौंधा हुई मौत, हफ़्तों बाद भी पुलिस ने नही दर्ज किये चश्मदीदों के बयानात्

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के अयोध्या कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है पीड़ित सूरज पुत्र शंकर हाल मुकाम काशी राम कालोनी ने हमारे व्यूरो को बताया कि राम घाट बाई पास पर ठेला लगाकर अपनी रोजी रोटी कमाता है पीड़ित के एक मात्र पुत्र की एक माह पूर्व ब्लड कैंसर से मृत्यु हो गई जो मात्र 12 वर्ष का था दिनांक-21 अप्रैल 2025 को रात्रि करीब 10 बजे का समय रहा होगा मुझे घर पहुंचने में देर हो गई थी, तो मेरी पुत्री महक उम्र लगभग 8 वर्ष रामघाट चौराहे से होकर आ रही थी कि विवेक सृष्टि राम सेवक पुरम् के पास आगे 




एक व्यक्ति को रगड़ मारते हुए कार वाहन सं०- UP42 BS6760 ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से गलत दिशा मे चलकर मेरी पुत्री को सीधे ठोकर मार दी और अनियंत्रित कार सामने की दीवार में लड़कर क्षतिग्रस्त हो गई, मौके पर पहुंचे चश्मदीद शैलेन्द्र दीक्षित, राजेश सिंह ने लड़की को उठाया तुरन्त कार से निकले पाँच व्यक्यिों ने शैलेन्द्र से मेरी बेटी को छीन कर पूछा मरी की बची है विरोध करने पर उन लोगो ने शैलेन्द्र व राजेश सिंह को मिलकर पीटा शोर पर और लोग इक‌ट्ठा हुए पीछे से हरीश कुमार त्रिपाठी भी आये जिन्होने बताया कि यही कार मुझे रगड़ मारते हुए तेज गति से भागी गाड़ी तेज भगाने पर ही यह घटना घटी घटना वहाँ विवेक सृष्टि मे लगे सी०सी०टी०वी० मे सुरक्षित है चोटहिल बालिका को पहले श्री राम चिकित्सालय और बाद मे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर मे भर्ती कराया गया और दूसरे दिन उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया जिसके बाद पुलिस ने एफ आई आर संख्या-190/25 दर्ज की लेकिन चश्मदीदों के बयान दर्ज नही किये पीड़ित मामले मे क्षेत्राधिकारी से भी मिले लेकिन आश्वाशन के अलावा कुछ नही मिला, हैरान होकर पीड़ित 15 मई को गवाहों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मिला और अपनी आप बीती बताई, मामले मे कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया है पीड़ित ने बताया दबंग अपराधी अब  निरंकुश होकर मुझे व मेरे परिवार को क्षति पहुंचा सकते है घटना करने वाले स्थानीय , होटल चलाने और प्रोपार्टी डीलिंग करने वाले लोग है जो अब धमकियां दे रहे हैं कि शांति से बैठो नही दिन किसी दिन उठा देंगे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();