बीकापुर नायब तहसीलदार राम खेलावन पर महिला ने लगाए भ्रष्टाचार सहित गंभीर आरोप

Thejournalist
0
अयोध्या : मामला जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र ग्राम नाहरपुर से जुड़ा है पीड़िता निर्मला ने जिलाधिकारी को दिये अपने शिकायती पत्र मे बताया की स्व० विजय बहादुर की दूसरी पत्नी है पहली पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है और उनके एक लड़का और एक लड़की है पति की पहली पत्नी से हुआ पुत्र संदीप नशे का आदी है



 शिकायतकर्ता व विजय बहादुर की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी उन दोनों की भी एक लड़की है पति नही होने और पति की पहली पत्नी की दिमागी स्थिति सही नही होने से गांव के दबंग और भू माफ़िया राहुल अंगद पुत्रगण शिवप्रसाद राजकुमार किशोर पुत्रगण कैलाश कैलाश, आसाराम पुत्रगण रामप्यारे रवि पंकज पुत्रगण आसाराम पीड़िता की जमीनों को अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं और कुछ जमीन पर अवैध कब्जा कर भी लिया है पीड़िता की शिकायत के अनुसार विपक्षी दबंगो का सहयोग तहसील बीकापुर में तैनात नायब तहसीलदार रामखेलावन अवैध धन लेकर करते हैं और रामखेलावन के कहने पर ही पीड़िता का कोई कर्मचारी/अधिकारी सहयोग नहीं करता है नायब रामखेलावन विपक्षीगणो के इतने प्रभाव में है और कहते हैं कि जब तक मैं तहसील बीकापुर में तैनात रहूंगा तुम लोगों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है रामखेलावन नायब तहसीलदार को शिकायत मे अवैध धन लेकर गलत कार्य करते हैं और क्षेत्रीय लेखपाल के ऊपर दबाव बनाकर पीड़िता व उसके पति की दूसरी पत्नी शांति देवी और के नाम दाखिल खारिज भी नहीं होने दे रहे हैं क्षेत्रीय लेखपाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि नायब साहब (रामखेलावन) का दबाव है पीड़िता ने मजबूर होकर तहसीलदार बीकापुर के न्यायालय में खारिज दाखिल का प्रार्थना पत्र दिया जो न्यायालय तहसीलदार बीकापुर अयोध्या के यहां विचाराधीन है पीड़िता गरीब विधवा महिला है जबकि विपक्षी क्षेत्रीय दबंग हैं जब वह अपनी जमीन पर जाती है तो दबंग उसे भद्दी-भद्दी गाली देते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं नायब तहसीलदार रामखेलावन का सहयोग पाकर उक्त लोगों का मनोबल काफी बढ़ गया है तहसील मे खेलावन नायब का जलवा इतना है कि कई SDM उनके सामने आये गए लेकिन वह तहसील की उसी कुर्सी पर जमे हुए हैं और लगातार अपने पद का दुरूपयोग करते है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();