Hapur : मामला जनपद हापुड़ मे स्थित मौहल्ला रफीक नगर से जुड़ा है जहाँ 40 वर्ष के शौहर रशीद ने अपनी पत्नि नाज़रीन की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और बाद मे खुद ही स्थानीय पुलिस को फोन करके अपनी बेगम के क़त्ल की सारी जानकारी बताई, दंपति के 3 बच्चे है जिसमें सबसे छोटा बेटा सिर्फ 8 महीने का ही है पुलिस को आरोपी ने बताया वो मुझे नीले ड्रम मे भरती मैंने वो मौका नही दिया इससे पहले ही मैंने उसे मार दिया
रशीद के अनुसार उसकी बेगम का उसके एक प्रेमी से संपर्क था इसी बात को लेकर उसे हमेशा डर लगा रहता था उसे शक था कि उसकी बेगम भी अपने प्रेमी के साथ उसकी हत्या कर लाश किसी ड्रम मे डालने की तैयारी कर रही है वह अपने मंसूबे मे कामयाब हो पाए इससे पहले ही मैंने उसके क़त्ल की तैयारी की और उसे दोज़ख पहुँचा दिया मैं उसके हाथ नही मरना चाहता था, पुलिस रशीद के कुबूल नामे के अलावा अन्य पहलुओ की भी जांच कर रही है कि छोटे छोटे बच्चे होने के अलावा सिर्फ शक की वजह से आरोपी ने अपनी बेगम की हत्या कैसे कर दी , आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है मामला इलाके मे चर्चा का विषय बन गया है