Hapur : मामला प्रदेश के जिले हापुड़ से है जहाँ निकाह का पंडाल हिंसा क्षेत्र मे बदल गया , देखते ही देखते लोग आपस में में भिड़ गए और लात घूसों, डंडो से एक दूसरे को कूट दिया, साथ ही कुछ लोग प्लास्टिक की कुर्सियों से एक दूसरे को मार रहे थे मामला 12 अप्रैल का है जब हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव पौपाई में जमशेद अली की दो बेटियों का निकाह होना था एक बेटी की बारात ग्राम दौताई, गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ से तथा दूसरी बेटी की बारात जनपद मेरठ के पचपेड़ा गांव से आई थी निकाह की रस्म होने वाली ही थी जैसे ही दोनों दूल्हे बने युवको ने निकाह कुबूल है
कबूल है कुबूल है किया तो कबूलनामे के जश्न में छुआरे बांटे जाने लगे, उसी दौरान अचानक अफरा-तफरी हो गई और पहले छुआरों को लेने के लिए बारातियों की भीड़ बांटने वाले पर झपट पड़ी , विवाद इतना बढा की दोनों पक्षों के बाराती आपस में भिड़ गए और जमकर मार पीट की, वहां मौजूद युवक ने इस घटना का वीडियो मोबाइल फोन में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है वीडियो मे दिख रहा है कि दोनों पक्षों के बाराती एक दूसरे के ऊपर कुर्सियों से भी हमला कर रहे हैं साथ है लात घूसे भी चल रहे हैं तो कुछ लोग अपनी जान बचाकर उधर उधर भाग रहे हैं इसी झगड़े के माहौल के बीच मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई, झगड़े मे दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए वहीं दोनों ही पक्षों ने के लोगों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर विपक्षियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है मामले को बढ़ता देख निकाह के बाद दुल्हनों की विदाई भी रोक दी गई , झगड़े के माहौल मे स्थानीय लोगों, रिश्तेदारों ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता करवाने का प्रयास किया ,सुलह के बाद दुल्हनों की विदाई बारात के साथ की गई