प्रगति ही नही साधना साहू भी हैं दिलचस्प ,शौहर ने आशिक के साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाते पकड़ा तो पति की कर दी कुटाई, स्टोरी बा बवाल

Thejournalist
0

कौशांबी : मामला पत्नियों के अत्याचार और अनदेखे शोषण और अपराध की उन कहानियों से जुड़ा है जिससे अपने महिला होने का फ़ायदा उठाकर महिलाओ ने आम लोगों का जीना मुहाल किया है मेरठ की ड्रम वाली मुस्कान, मुजफ्फरनगर की माफ़िया पिंकी और औरैया की गोलीबाज प्रगति यादव अपने दिल दहला देने वाले कारनामो से सुर्खियों में बने हुए हैं अपने शौहरों के साथ किये इनके कारनामो से पूरा देश हिला कर रख दिया है इनकी दरिंदगी को लेकर अब महिलाएं धमकियाँ भी देने लगी हैं अभी तक कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें महिलाएं ने अपने शौहर और ससुराली जनों को इन संन्नाम महिलाओं का नाम लेकर धमकाया या पीटा हैं ,कौशांबी से भी ऐसा ही मामला सामने आ गया है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी को नाजायज संबंध बनाते उसके प्रेमी आशिक के साथ पकड़ लिया  जो उसके लिए जंजाल बन गया , पति ने पत्नी की हरकतों का विरोध किया तो प्रेमीयों ने मिलकर उसे जमकर पीटा ,और पत्नी साधना साहू ने पति को धमकी दी कि उन दोनों प्रेमियों के बीच आया तो उसे काटकर ड्रम में भर देगी,जैसे मेरठ की मुस्कान ने अपने पति सौरभ के साथ किया ,अब पत्नी की हैवानियत वाली सोच से पति सदमे में है मामला बढ़ा तो पीड़ित पति पुलिस के पास पहुंच गया

Crime story, अपराध, अवैध संबंध, पति, प्रेमी, आशिक, मुस्कान, प्रगति यादव, पिंकी
Photo साभार व्युरो

पीड़ित ने स्थानीय कोखराज थाना मे शिकायत दर्ज कराई है थाना क्षेत्र के गाँव भरवारी का पीड़ित रहने वाला है पीड़ित पति राजकुमार साहू  के अनुसार की शादी साल 2004 में संदीपन घाट की रहने वाली साधना साहू से हुई थी ,शादी के बाद उन दोनों के 4 बच्चे हुए, जिसमें 2 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं पीड़ित पति का कहना है कि विवाह के कुछ साल बाद पत्नी का रिश्ता गांव के ही एक युवक से चल पड़ा इसके बाद से पत्नी के जीवन मे बदलाव आ गया ,पत्नी साधना use मारने पीटने लगी, घर की देखभाल करना भी छोड़ दिया ,उसे काफी समझाया लेकिन वह अपनी आदतों मे सुधार के लिए तैयार नही हुई मामला 27 मार्च के दिन वह रात 9 बजे अपने घर देर से आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ अवैध संब्ंध बना रही थी जिसे देखकर वह भौचक्का रह गया, उसने विरोध किया तो पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे पीट डाला ,पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो यूपी 112 आपातकालीन पुलिस सेवा पहुंची लेकिन उन्होंने पारिवारिक विवाद बताकर मामले से कन्नी काट लिया ,पीड़ित पति राजकुमार साहू के अनुसार उसकी पत्नी और प्रेमी ने अगले दिन भी उसे बुरी तरह से मारा-पीटा और कहा कि तूने सबको बता दिया,पुलिस बुलाई हमारी पोल खुल गई सबको पता चल गया है तेरा हश्र बुरा होगा , पति के अनुसार पत्नी साधना अब घर से सारे जेवरात और रुपये लेकर भाग गई है ,साथ ही नाबालिग बेटी को भी ले गई है आशंका है कि उसकी पत्नी  और उसका शातिर आशिक उस बेटी को बेच भी सकतें है फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं एफआईआर दर्ज की गयी है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();