Ayodhya : मामला एक अजब गजब और मौजूदा समय मे घर पर परिवार के लोगों से कम बात करने वाले और मोबाइल फोन पर सच्चा दोस्त, प्रेमी ढूढने वाली पीढी की एक और कहानी से जुड़ा है जहां ऑनलाइन गेम खेलते हुए मोबाइल नंबर बदले गए,मैसेज ,कॉल और जिले की एक लड़की को पंजाब के युवक से प्यार हो गया, इश्क परवान चढ़ा और बेताबी के बाद में दोनों प्रेमियों ने शादी कर ली , लेकिन मे सस्पेंस तब आया जब कुछ दिन बाद युवक उसे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चला गया , लड़की ने संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन पति से बात नही हो सकी तब वह अपना शौहर खोजते हुए ऑस्ट्रेलिया जा पहुंची तो वहाँ उसे चौकाने वाली बातें पता चली ,उसके पति की पहले ही 1 शादी हो चुकी थी लड़की ने विरोध और धोख़ाधड़ी का आरोप लगाया
![]() |
AI द्वारा जारी इमेज |
जिसके बाद युवक व उसके परिजनों ने मारपीट कर युवती को भगा दिया, थक-हारकर युवती ने मामले मे शिकायत दी और पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है शिकायत मे कोतवाली अयोध्या क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने शिकायती पत्र देकर बताया कि वह श्रावस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग मैं संविदा के पद पर नियुक्त है अपने काम करने के बाद वह मोबाइल फोन पर ऑनलाइन लूडो गेम खेलती थी जो उसे काफी पसंद था और उसका समय कट जाता था एक दिन लूडो गेम पर सिम्मी नाम की एक महिला के साथ खेलने का प्रस्ताव मिला, जिसके लिए उसने सहमति दे दी, कुछ दिन बाद उसी आईडी पर अनिकेत शर्मा नाम का युवक भी जुड़ा और गेम खेलने लगा और आपस मे बातें होने लगी जल्द ही दोनों में जान-पहचान बढ़ी और प्यार मे तब्दील हो गया बेचैनी बढ़ी तो युवक ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा और अपना पता पंजाब प्रदेश के शहर नवां मोहननगर का रहने वाला बताया , 6 मई 2023 को दोनों प्रेमियों की शादी शहर के देवकाली स्थित एक लॉन से हुई और 7 मई, 2023 को बूथ नंबर चार के पास स्थित एक होटल व आठ जून, 2023 को सरयू तट स्थित एक होटल में युवक लड़की के साथ रहा और 9 मई, 2023 को ही ऑफिस का जरूरी काम बताकर युवक ऑस्ट्रेलिया चला गया, लड़की ने पहले अपने पति का इंतजार किया जब संपर्क नही हो सका तो 19 सितंबर को टूरिस्ट वीजा बनवाकर वह युवक के बताए पते पर पहुंची तो पता चला कि वह पहले से वर्षों पहले विवाहित है उसके परिवार के लोग पंजाब प्रदेश में रहते है युवक ने नई नवेली दुल्हन को गाली-गलौज व मारपीट करके वहाँ से भगा दिया फ़िर युवती वहां से उसके पैतृक निवास पंजाब अपने ससुराल गई तो युवक के पिता विनोद शर्मा, माता प्रमोद शर्मा, बहन काम्या शर्मा, कालिंदी शर्मा आदि मिलीं, लेकिन उन्होंने भी वहाँ उसे रहने नहीं दिया और सभी ने उससे गाली गलौच की और मारपीट कर वहां से भी भगा दिया, पीड़िता ने गृह जनपद आकर शिकायती पत्र देकर एफ़आइआर दर्ज कराई है कोतवाल अयोध्या मनोज शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू की गई है