महाराष्ट्र : मामला ठाणे जिले के कल्याण में एक व्यक्ति ने मोमोज की दुकान खोलने के लिए 60 वर्षीय वृद्धा की निर्मम हत्या कर दी आरोपी 30 वर्षीय हत्यारा अकबर मोहम्मद शेख उर्फ़ चाँद उर्फ़ चाँद शेख उर्फ अकबर एक पेशेवर क्रूर अपराधी है उसने मृतक रंजना चंद्रकांत पाटेकर के घर में घुसकर रंजना की हत्या कर दी और पैसों के लिए चोरी की जबकि कुछ दिन महीने पहले ही उसे अच्छे व्यवहार के कारण जेल से रिहा कर गया था घटना 20 मार्च 2028 की है
![]() |
AI द्वारा जारी इमेज |
उस दिन अंबिवली इलाके में वृद्धा 60 साल की रंजना पाटेकर की लाश उनके घर मे मिली थीं और घर के कुछ सामान गायब थे पुलिस की शुरुआती जाँच मे इन्हें कोई सुराग नही मिला कोई यह इलाका सघन आबादी वाला बेहद है और वहाँ CCTV कैमरे भी नहीं लगे हैं जिस कारण और पूछ ताछ मे भी वृद्धा के घर में किसी को आते-जाते किसी ने नहीं देखा गया था यह पुलिस के लिए जांच करना बहुत पेचीदा काम था पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के पड़ोसी दीपेश सपकाले पर आशंका के आधार पर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया लेकिन लगातार पूछताछ के बाद भी कुछ सामने नही आया और सपकाले के पास से लूट का सामान भी बरामद नहीं हुआ आगे की जांच के बाद पुलिस ने क्षेत्र के सभी अपराधियों की सूची तैयार की और उनमे से लगभग 25 लोगों से पूछताछ की गई जिसमें खड़कपाड़ा पुलिस को मुखबिरो ने मोहम्मद चाँद के बारे मे बताया, जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन की तो आरोपी के बारे में जानकारी मिली और उसे 4 अप्रैल को अटाली इलाके से पुलिस टीम ने दबोच लिया
![]() |
AI द्वारा जारी इमेज |
स्थानीय वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमरनाथ वाघमोडे ने मीडिया को बताया कि आरोपी अकबर मोहम्मद शेख उर्फ़ चाँद ने जो जगह बताई वहाँ से चोरी के गहने बरामद किये गए हैं आरोपी चाँद ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है उसने बताया कि घटना वाले दिन वह वृद्धा रंजना के घर पानी माँगने के बहाने से गया, जब वह पानी लाने के लिए अंदर गई तो वह घर में जबरदस्ती घुस गया और TV की आवाज को बहुत बढ़ा दिया ताकि कोई आवाज बाहर ना जा सके ,जब महिला पानी लेकर आई तो आरोपी ने उसकी गला और मुँह पकड़कर जमीन पर बेरहमी से पटक दिया और घोंटकर मार डाला, महिला की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके कानों मे पहनी सोने की बालियाँ जो लगभग 1 लाख रुपये की थी निकाल लीं और वहाँ से भाग निकला, आरोपी ने पुलिस को अपने इकबालिया बयान मे बताया कि जेल से छुटने के बाद वह बेरोजगार था, वह सड़क के किनारे मोमोज का ठेला लगाने की सोच रहा था किसी दोस्त या मजझबी ने उसकी मदद नही थी पैसों के लिए उसने लूट पाट करने की सोची और बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाया, वह कई दिनों तक महिला के घर की रेकी करने लगा ,वह ठाणे के बगल आंबिवली इलाके के ही नवनाथ कॉलोनी में रहा करता था इसके पहले भी उसके आपराधिक इतिहास रहे हैं पुलिस के अनुसार आरोपी चाँद कुछ महीने पहले ही आधारवाड़ी जेल से लंबे समय बाद छूटकर आया था उसके पूर्व भी उस पर खड़कपाड़ा के कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में साल 2014 में एक और हत्या का एक मामला दर्ज किया गया था उसने कल्याण क्षेत्र की रहने वाली एक अन्य महिला की भी बेरहमी से हत्या की थी आरोपी उस समय गैस सिलेंडर डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था मामले में चाँद शेख और एक अन्य डिलीवरी बॉय को उम्र कारावास की सज़ा सुनाई गई थी बाद मे उसके अच्छे व्यवहार को देखते हुए उसे 10 साल की सजा के बाद ही छोड़ दिया गया था आरोपित चाँद आठ महीने पूर्व ही जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही उसने वृद्धा महिला को अपना निशाना बना लिया, अपना इरादा और आपराधिक मानसिकता छिपाने के लिए उसने पैसे नही होने का बहाना बनाया है