Ayodhya : मामला जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नाका से जुड़ी है आरोपों के अनुसार स्थानीय निवासी 12 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर एक युवक ने बुलाया और अपने साथ एक होटल में ले गया और आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया, होटल से निकलकर बालिका जब अपने घर पहुंची तो परिजनों को अपने साथ हुई भयावह घटना की जानकारी दी, परिजन शिकायत लेकर थाने पहुँचे जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है बस्ती जिले की रहने वाली बालिका की मां ने नगर कोतवाली में दर्ज शिकायती पत्र में बताया कि उनकें पति प्राइवेट नौकरी करते हैं और वह लोग नाका क्षेत्र में रहते हैं बस्ती के स्थायी निवासी होने से बस से आते-जाते उनकी पहचान बस्ती जिले के ही रहने वाले परशुरामपुर निवासी रवि उपाध्याय से हो गई थी
![]() |
AI द्वारा जारी इमेज |
वह बस का कंडक्टर था और कभी-कभी बस चलाया करता था घटना के दिन मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे आरोपी ने उनकी 12 साल की पुत्री को मोबाइल फोन पर मैसेज किया और मिलने के लिए नाका हनुमानगढ़ी के पास बुलाया और उसे बहला-फुसलाकर एक होटल ले गया, जहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया, घर से निकली और काफी देर तक बालिका वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, इस बीच लगभग 2:30 बजे दोपहर में उनकी बेटी घर वापस आई और रोने लगी परिजनों ने कारण पूछा तो बालिका ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपनी माँ को दी, प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है जो उसकी खोज कर रही है नाबालिग पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है बालिका की स्थिति सामान्य है