इश्क वाला लव 8 बच्चो की अम्मी को हुई मोहब्बत , शौहर को तलाक़ देकर पहुँची आशिक की दहलीज, प्रेमी का निकाह से इंकार तो दी आत्महत्या की धमकी

Thejournalist
0

  Shahjahanpur जनपद में एक विचित्र प्रेमी कहानी सामने आई है 52 साल की अधेड़ महिला को 30 साल के युवक से संजीदा मोहब्बत हो गई जिसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो गई है जानकारी के अनुसार महिला के पहले से 8 बच्चे हैं और सबसे बड़े बेटा 22 वर्ष का है महिला पर नये आशिक का प्यार इतना हावी हुआ कि प्रेमी को पाने की जिद में महिला ने अपने शौहर से झगड़ा कर तलाक ले लिया और नये नवेले आशिक के पास निकाह करने पहुँच गई


लेकिन जब वह प्रेमी के घर निकाह करने पहुंची, तो प्रेमी ने महिला से निकाह करने से इनकार कर दिया, जब आशिक उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुआ तो महिला शिकायत लेकर थाने पहुंच गई और शिकायत दर्ज कराई ,उसने पुलिस से कहा, “मेरी प्रेमी से निकाह कराओ, नहीं तो मैं आत्महत्या कर लुंगी” पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, आरोपी युवक ने निकाह से इंकार कर रहा है उसका कहना था की वह तो टाइम पास कर रहा था उसे उम्मीद नहीं थी की यह महिला उसके गले पड़ जाएगी और अपने शौहर और 8 बच्चों का भी ख़्याल नही करेगी, महिला के इश्क की चर्चा पूरे जिले मे हो रही है महिला के अनुसार उनके प्रेमी से उसका 9 साल पुराना प्रेम संबंध है उसके बिना अब वह नही रहना चाहती है महिला की उम्र 52 वर्ष है जबकि नये प्रेमी की उम्र महज 30 वर्ष बताई जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();