रईस अहमद से अवैध संबंध के लिए पारुल बनी हत्यारिन, मेरठ की मुस्कान जैसी एक और कहानी

Thejournalist
0

  Uttarakhand: मामला प्रदेश के किच्छा से जुड़ा है जहाँ अपने आशिक की आशिकी मे हैवान बनी मेरठ की मुस्कान की तरह उत्तराखंड की पारुल ने भी अपने अवैध संबध और अय्याशी के बीच रोडा बन रहे अपने ही जीवन साथी पति हरीश को मौत की नींद सुला दी , घटना की रात उसने अपने प्रेमी रईस को चुपके से अपने घर बुलाया और सुनियोजित साजिश के तहत नींद मे सो रहे हरीश के मुँह पर तकिया रखकर दोनों प्रेमीयों ने मिलकर गला दबाकर हरीश की हत्या कर दी लेकिन एक दूसरे के लिए बेचैन दिन रात फोन पर इश्क के पींगे पढ़ रहे आशिक पुलिस के रडार मे आ गए धर पकड़ के तो रईस अहमद ने अपना सच्चा इश्क दिखाते हुए

AI द्वारा जारी इमेज

ओवर एक्टिंग शुरू कर दी और प्रेमिका पारुल को निर्दोष बताया और कहा कि उसने अकेले ही उसके पति की हत्या करी है उसने कई कहानियाँ बताई जिससे उसकी प्यारी जानेमन पुलिस और कानून के चुंगल से बच जाए , लेकिन बार बार कहानी पर संदेह के कारण पुलिस ने दोनों प्रेमियों से अलग अलग पूछताछ की तो सच्चाई बेनकाब हो गई पुलिस रिपोर्ट के अनुसार आशिक रईस अहमद ने प्रेमिका के पति हरीश के दोनों हाथ कसकर पकड़े और पारूल ने तकिये से उसका मुंह तब तक दबाये रखा जब तक वह दम घूटकर तड़फते हुए मर नही गया, दम घुटन से मरने से पहले हरीश काफी तड़फड़ाया लेकिन उसकी जान नहीं गई तब गुस्से मे रईस ने एक हाथ से हरीश का मुंह दबाने के साथ ही दूसरे हाथ से उसके हाथ पकड़े थे और गला दबाया कुछ मिनट में ही हरीश की साँसे बंद हो गई और मौत होने के बाद उसे खेत में फेंक दिया गया, और मृतक के घर से बाहर जाने की कहानी बनाई ,पकडे जाने के बाद प्रेमी रईस व आशिका पारुल ने पुलिस के सामने पूछताछ मे अपना सारा गुनाह कुबूल कर लिया दोनों प्रेमी को जेल भेजा गया है जानकारी के मुताबिक हरीश ने पारुल के लिए परिवार की पसंद की लड़की को ठुकरा दिया था और पारूल से प्रेम कर पत्नी का दर्जा दिया था,लेकिन पारुल को मान सम्मान और अच्छा जीवन पसंद नही था उसे अपने जीवन मे रंगीन किस्से जोड़ने थे और आखिर उसने अवैध संबंधों मे अपने प्रेमी को पाने के लिए अपने पति को मार कर फिकवा दिया, दोनों के प्रेम कहानी की दास्ता अब जेल मे लिखी जायेगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();