Mumbai : मामला मुंबई क्षेत्र जिला गोरेगांव से जुड़ा है जहाँ कई वर्षों से शादीशुदा रंजू चौहान ने सोशल मीडिया से एक युवक से दोस्ती की और इस कदर नये आशिक को पाने के लिए बेताब हो गई कि आशिक शाहरुख़ और उसके दो दोस्तों मुईनुद्दीन व दासू को सुनियोजित साजिश कर अपने घर बुलाया और मिलकर अपने पति चंद्रशेखर की गला दबाकर हत्या कर दी, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पत्नी रंजू और उसके साथी मुईनुद्दीन व दासू सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि महिला का आशिक शाहरुख़ शेखू फरार है
![]() |
AI द्वारा जारी इमेज |
पुलिस को आरोपियों की मोबाइल लोकेशन घटना के समय मृतक चंद्रशेखर के घर मे ही पाई गई थी, यही से मुंबई पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने आरोपियों को दबोचा तो कुत्सित अपराध की कलई खुल गई पुलिस रिपोर्ट के अनुसार आशिक शाहरुख और उसकी प्रेमिका रंजू की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई और जल्द है प्रेमियों के इतना बीच करीबी रिश्ता बन गया कि दोनों दिन रात फोन पर बात करते थे, एक दूसरे के बगैर रहना मुश्किल हो गया,जब इश्क आगे बढ़ा तो आशिक सरहद तोड़कर प्रेमिका के पति की अनुपस्थिति में उसके घर जाता था और नाजायज रिश्ते को मजबूत करता था आशिक शाहरुख़ ने प्रेमिका के बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार बना लिया था ,उन्हें बाहर घुमाने भी ले जाता था उनके लिए गिफ़्ट लाता था, मृतक पति को जब शाहरुख़ के अधिक आने जाने पर शक हुआ तो रंजू ने आशिक को पाने के लिए रिश्तों को शर्मशार कर पति की हत्या करवाना जरूरी समझा, आशिक शाहरुख़ ने अपने 2 दोस्तो को भी हत्या मे शामिल होने के लिए मना लिया और घर मे घुसकर आरोपियों ने रंजू की सह पर चंद्रशेखर को मौत की नींद सुला दिया