महिला की अलग अलग मर्दो से सेक्स की चाहत और उसके साथ बनवाती थी वीडियो, पति को पता की सच्चाई और मौत

Thejournalist
0

 Bijnor :मामला बिजनौर जनपद मे 14 मार्च को हुए बहु चर्चित मकेंद्र हत्याकांड केस मे पुलिस के अनुसार खुलासा हो गया है रिपोर्ट के अनुसार मकेंद्र की हत्या उसकी पत्नि पारुल ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर कराई थी, फोन की जांच मे कॉल डिटेल के आधार पर उसमें विनीत शर्मा नाम के युवक का नंबर मिला जिससे लंबी बातें हुई थी पुलिस ने उसको पकड़ा गया तो संदिग्ध ने स्वम को पारुल का बॉयफ्रेंड बताया और कड़ाई से पूछताछ मे मृतक की पत्नी पारुल संग  8 अन्य लोगो के साथ मिलकर मकेंद्र की हत्या करने वाली बात स्वीकार कर ली जिससे सारी साजिश का खुलासा हो गया


 पकडे गए युवकों मे कुछ पारुल के दोस्त और प्रेमी निकले तो कई विनीत ने हत्या के लिए बुलाये थे मकेंद्र राजस्थान मे नौकरी करता था वह होली मनाने अपने घर आया था ,उसने अपनी पत्नी पारुल के मोबाइल मे कुछ सेक्स वीडियो उसने देखी, जिसमें उसकी पत्नी ही थी जिसमे पारुल अलग अलग लड़को के साथ अश्लिलता करती दिख रही थी वीडियो को लेकर दंपति मे आपस मे विवाद हुआ, गुस्से मे पारुल ने अपने पति को ठिकाने लगाने की साजिश रची, प्रेमियों को फोन कर इकठ्ठा किया और सुनियोजित साजिश कर पति की हत्या करा दी, पुलिस को महिला ने बताया कि जब भी अंतरंग पलों का मजा लेती थी तब उनका वीडियो बनवा लेती थी यह सब वीडियो उसके पति ने उसके फोन मे देख लिए और हंगामा किया, उसने गुस्से मे उसे रास्ते से हटाने की साजिश की और उसने लोगों को बताया कि वह वापस नौकरी पर चला गया है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();