Bihar : मामला वैशाली जनपद भटौली ग्राम सभा से जुड़ा है जहाँ पति पत्नी के पारिवारिक विवाद मे पूरे क्षेत्र को सदमे मे डाल दिया, पत्नी को अवैध सबंधो से रोकने के कारण वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र के भटौली गांव में एक पत्नी ने अपने शौहर के प्राइवेट पार्ट पर बेरहमी से हमला कर दिया जिससे तनसुल कट कर लटक गया और तड़फ कर उसकी मौत हो गई , घटना 15 मार्च 2025 को हुई जिस ने पूरे क्षेत्रवासियों को हैरान कर दिया है घटना मे 28 वर्षीय मिथिलेश पासवान की पत्नी प्रियंका देवी ने अपने पति को उस समय बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया जब उसने उसे अपनी पत्नी के प्रेमी से फोन पर बात करते हुए उसे सामने से पकड़ लिया, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार
![]() |
Al से जारी इमेज |
होली के दिन मिथिलेश ने अपनी पत्नी प्रियंका को किसी से लगातार और देर तक फोन पर बात करते हुए देखा और संदेह के आधार पर सवाल किये, इस पर दोनों दंपति के बीच बहस हुई और झगड़ा इतना बढ़ा ,कि प्रियंका ने धैर्य खो दिया और पहले शौहर मिथिलेश के सिर पर ईंट से हमला कर लहूलुहान किया और जब वह बेहोश होकर गिर पड़ा तो प्रियंका ने चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट ( शिशन) पर जानलेवा हमला कर दिया, चाकू से वार के बाद मिथिलेश खून से लथपथ जमीन पर गिर गया और तड़फ़ता रहा ग्रामीणों उसे तुरंत लालगंज के रेफरल चिकित्सालय ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रियंका को हिरासत में ले लिया ,मिथिलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए वैशाली सदर अस्पताल भेजा गया , पुलिस की पूछताछ ने अपना जुर्म कुबूल किया है उसने कहा कि वह डर गई कि उसके अवैध संबंधो के बारे मे मिथिलेश कहीं अन्य लोगों को ना बता दे, जिस कारण उसने अपने शौहर पर हमला किया लेकिन उसकी मौत हो गई पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस हत्या में कोई और भी शामिल नही था, प्रियंका से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे शख्स को लेकर विवाद चल रहा था इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है मिथिलेश के पूरे परिवार में मातम का माहौल है और क्षेत्र के लोग इस भयावह घटना से बेहद हैरान है हर कोई सोच है कि आखिर एक महिला अपने शौहर के साथ इतनी दरिंदगी से कैसे पेश आ सकती है ऐसे कई सवाल लोगों के जेहन मे कौंध रहे हैं