ख़ातून ने आशिक के साथ मिलकर शौहर की ली जान, बोली सेक्स करते करते मर गया आबिद अली

Thejournalist
0

Kanpur : मामला प्रदेश के जनपद कानपुर जुड़ा है जहां युवा प्रेमी रिहान की मुहब्बत मे अंधी हुई एक बच्चे की माँ शबाना ने अपने ही शौहर आबिद अली की साँसे छीन ली और शातिराना तरीके से हादसा दिखाने का प्रयास किया, मृतक आबिद अली की जेब से वियाग्रा ( यौन उत्तेजक दवा) की 8 टेबलेट पुलिस जांच मे मिली थी, खातून शबाना ने अपने शौहर के मौत का कारण सेक्सवर्धक दवा के अधिक सेवन से होने की जानकारी दी थी लेकिन जांच मे दावे के विपरीत तथ्य सामने आये तो अपराध की कलई खुल गई ,शबाना का उसके आशिक रिहान से लंबे समय से अवैध संबध था

 दोनो प्रेमी एक दूसरे से जुदा नही होना चाहते थे हवस ऐसी बढ़ी की खातून ने अपने शौहर को मार डालने की साजिश रच डाली और अपने प्रेमी रिहान को हत्या मे शामिल होने के लिए मना लिया, रिहान ने अपने एक दोस्त विकास को भी गुनाह मे शामिल किया और तीनों ने आबिद अली की सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी जेब मे उत्तेजक यौन संबंधी दवा रख दिया,शबाना के भाई सलीम को अपनी बहन के नाजायज रिश्तों और चाल चलन पर शक था उस ने पहले ही पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग करते हुए हत्या का शक जताया था, जांच मे खुलासा हुआ कि आबिद की मौत दम घुटने से हुई है जिससे आरोपियों की कहानी झूठी साबित हो गई पुलिस ने संदेह पर जब शबाना व रेहान को पूछताछ के लिए पकड़ा तो सारी साजिश का पर्दाफाश हो गया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि सहअभियुक्त विकास कुमार फ़रार हो गया है जिसको ढूढने के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();