अयोध्या : मामला जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के G.S. कॉलेज ऑफ लॉ खजुरहट से जुड़ा है जहाँ सोमवार दोपहर वर्तमान मैनेजर राजन यादव के ऊपर पूर्व मैनेजर अनिरुध तिवारी जिला पंचायत सदस्य सिक्कु तिवारी और उनके 15 से 20 साथियों ने दिन दिहाड़े कॉलेज मे घुसकर धारदार हथियारों, लाठी डंडो से हमला कर दिया वर्चस्व को लेकर किये गए इस हमले मे बीच बचाव करने आये विधि विद्यालय के कई कर्मचारियों को चोटे आई हैं
एक व्यक्ति का सिर फट गया और मैनेजर राजन यादव के हाथ मे गहरी चोट लग गयी है आरोप है कि चोटहिल पर तलवार से हमला किया गया है मिली जानकारी के अनुसार दबंगो ने काफी देर तक लॉ कॉलेज मे तांडव मचाया ,CCTV कैमरो को तोड़ दिया और DVR को उखाड़कर साथ ले गये, कॉलेज के एक कर्मचारी ने घटना के समय भागकर पुलिस को सूचना दी, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थोड़ी देर मे वहाँ पहुँच गई और वहाँ मौजूद सिक्कू तिवारी और उनके लगभग आधा दर्जन गुर्गो को गिरफ्तार कर लिया , लेकिन कई आरोपी मौके से फरार हो गए जिसमे अनिरुद्ध तिवारी भी था, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के वाहन एक फॉर्चुनर और एक वैगनोर को भी जप्त किया था, पुलिस के अनुसार बाकी आरोपियों को ढूढने के लिए टीमें लगी हैं जांच जारी है मामले की पुष्टि होने पर आरोपियों पर कड़ी कार्य वाही की जायेगी , घटना के बाद दोनों पक्षों की तरफ़ से मिल्कीपुर चुनाव से जुड़े कई राजनीतिक दलों के नेताओ का जमावड़ा लगा रहा