5 साल और 62 लोगों ने किया युवती के साथ दुष्कर्म , वो हकीकत जिससे हिल गया पूरा राज्य

Thejournalist
0

Kerala :मामला केरल के जनपद पथानमथिट्टा में दलित समुदाय की एक लड़की के साथ पिछले 5 सालों तक हुए सामूहिक यौन शोषण और उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद केरल ही नही पूरे देश के सिस्टम को कटघरे मे रख दिया है पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह 13 साल की नाबालिग थी तभी से अब तक पांच वर्षों मे लगभग 62 लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया है आरोपों के तूल पकड़ने के बाद जांच एजेंसियों ने प्रकरण में अब तक 45 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता एक स्टेट लेवल की एथलीट भी है


 जिसका कम से कम 5 बार गैंगरेप भी किया गया, स्थानीय समाचार पत्रों की रिपोर्ट मे बताया गया कि मामला तब सामने आया जब पीड़िता के अध्यापको ने उसके रोजाना के व्यवहार में अजीब बदलाव देखे और इस बारे में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सूचना दी, काउंसलिंग के दौरान पीड़िता पहले घबराई फ़िर कुछ समय बाद काउंसलर को अपने साथ हुई हैवानियत की सारी दास्ता बयान कर दिया जिसको सुनकर टीम दंग रह गई और उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को इस घटना के बारे मे जानकारी दी गई, ख़बर मीडिया मे आने के बाद पूरे केरल मे हड़कंप मच गया, आनन फ़ानन में जाँच के लिए एक विशेष जाँच दल (एसआईटी) बनाकर जांच बैठा दी गई, एस आई टी का मार्ग दर्शन डिप्टी एसपी पी एस नंदकुमार कर रहे हैं, जबकि जाँच की निगरानी खुद डीआईजी एस अजीता बेगम कर रही हैं डीआईजी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस मामले में कुल 30 एफआईआर दर्ज की गई हैं, साथ ही 60 आरोपितों की पहचान की जा चुकी है, उनमें से लगभग 4 दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है डीआईजी के अनुसार घटना के 2 आरोपी देश छोड़कर अन्य देशों मे भाग चुके हैं उनके खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जारी है साथ ही लगभग 2 दर्जन आरोपियों की तलाश जारी है ,पीड़िता ने अपनी शिकायत मे पुलिस को बताया कि जब वह 13 साल की थी तब कुछ लोग उसे पथानमथिट्टा के बस स्टैंड पर मिले और उसे झांसा देकर सूनसान इलाके मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसका यौन शोषण किया , आरोपियों ने उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैक मेल किया साथ ही कम से कम पाँच बार कई लोगों ने मिलकर उसका शारीरिक शोषण किया जिसमें एक घटना एक निजी कार के अंदर व एक अन्य घटना जनवरी 2024 में पथानमथिट्टा के अस्पताल के अंदर हुई जिसमें कई लोग युवती के यौन शोषण मे शामिल रहे, इसके अलावा 2023 में वह 12वीं क्लास की छात्रा थी, तब इंस्टाग्राम के जरिए उससे जुड़े युवक ने उसे रन्नी स्थित एक रबर प्लांटेशन में बुलाया और 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर उसका सामूहिक बलात्कार किया, युवती के यौन शोषण मे उसके कोच और ट्रेनर के साथ उसके कई रिश्तेदारों का नाम भी शामिल है पुलिस जांच मे पता चला कि युवती के पास खुद का कोई मोबाइल नहीं है वह अपने पिता के नम्बर से लोगों से बात करती थी, पिता के ही फोन में पीड़िता ने अपने साथ यौन शोषण करने वाले 40 से ज्यादा आरोपियों के नंबर सेव कर रखे थे जिससे उनकी पहचान आसान हो गई  



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();