अयोध्या : मामला जनपद के मवई विकास खंड से जुड़ा है जहाँ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनबा सुर्खियों मे स्थानीय ग्राम गनेश पुर निवासी आशा बहू सुनीता सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वह 2 जनवरी 2025 को एक क्षेत्रवासी गर्भवती महिला राजकुमारी पत्नी सुकरु को सुनबा स्वास्थ्य केंद्र ले गई थी जहाँ प्रसव कराने वाली नर्स किरन यादव द्वारा ग़रीब परिवार से पैसे की मांग की और कहा कि जहाँ मुफ़्त डिलीवरी हो वहाँ जाओ , यहाँ फ्री काम नही हो पायेगा मजबूर होकर गर्भवती ने नर्स को 1600 रुपये दिये जिसके बाद भी नर्स लगातार तीमारदारों और गर्भवती से पैसों को लेकर अभद्रता करती रही है और अपमानित किया
आशा बहू ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सतीशचन्द्र से किया लेकिन उन्होंने ने कोई कार्य वाही नही की और मामले को दरकिनार कर दिया, स्थानीय निवासियों के अनुसार यह नाम मात्र स्वास्थ्य केंद्र है ड्यूटी पर डॉक्टर बैठते नही है वो प्राइवेट क्लिनिकों पर सेवा देते है साथ ही एक ही डॉक्टर एक बार मे मौजूद रहता है जो ख़ुद पर्ची काटता है ख़ुद ही दवा देता है, नर्स ने दलालों को कमीशन पर रखा हुआ है ग्रामीण जब इनसे संपर्क करते है तो उन्हें प्राइवेट क्लिनिक ले जाकर डिलीवरी कराई जाती है जिसके लिए नर्स किरन यादव द्वारा 20 से 40 हजार की रकम नॉर्मल डिलीवरी को आपरेशन डिलीवरी बनाकर वसूले जाते है सारे खेल मे अधीक्षक सहित डॉक्टर भी शामिल है , इसलिए कई शिकायतों के बाद भी भ्रष्टाचार के इस खेल पर रोकथाम नही लग पा रही है और क्षेत्रवासीयो का मानसिक व आर्थिक शोषण जारी है