अयोध्या : जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की जेब में रखे मोबाइल में अचानक ज़्यादा हीट से छोटा धमाका हो गया, इससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया है धमाके से युवक के की पैंट में आग भी लग गई, जिससे झुलस कर उसकी जांघ में भारी जख्म हो गया, परिजनों को जानकारी हुई तो उन के होश उड़ गए परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है रुदौली नगर के मोहल्ला कटरा निवासी तौहीद अहमद पुत्र कमाल अहमद रियल मी 6 माडल चला रहा था, फोन मे दिन भर सोशल मीडिया के उपयोग से फोन अत्यधिक गर्म होने लगा था
जब वो घर पर बैठा था , तभी उसके पैंट की जेब मे रखा ये मोबाइल फट गया और हादसा हो गया ,मोहल्ले वालों ने जानकारी दिया कि रीयल मी कंपनी का मोबाइल है, इस घटना से हमें भी और रुदौली नगर में रीयल मी कम्पनी का मोबाइल चलाने वाले लोगों में भी डर लगने लगा है ,कब किसके साथ इस तरह की घटना न घट जाए, कुल मिलाकर रंगबाज युवक अपनी गलती लेने की बजाय कंपनी पर दोष मढ़ना चाहते हैं आज के सोशल मीडिया युग मे दिन भर लगातार फ़ोन के उपयोग से मोबाइल फोन गर्म होने लगता है बैटरी फूल जाती है, कुछ लोग पुराने फोन को आवश्यकता से अधिक उपयोग करते है साथ ही अधिकतर लोग फोन को रात भर चार्जिंग लगा देते है और या अवश्यकता से अधिक चार्जिंग लगाकर छोड़ देते है जिससे हिटिंग की समस्या बढ़ जाती है, कुछ वर्षों से गर्मियों के मौसम मे मोबाइल फोन फटने की घटनाएं बढ़ी है जिससे बचाव होना जरूरी हो गया है, इसके अलावा मोबाइल कंपनिया लगातार खरीददारी जारी रहे इस कारण फोन निर्माण मे घटिया समाग्री उपयोग कर रही हैं