Prayagraj : धर्म नगरी प्रयागराज मे महाकुंभ 2025 के प्रारम्भ से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने कुंभ के दौरान टेंट और होटल की बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए है आरोपीयों के नाम पंकज, यश ,अंकित और अमन है जिन्हें गिरफ़्तार कर पुलिस ने बरामद सामान को जप्त कर लिया है जिले की साइबर क्राइम टीम ने सूचना के बाद छापेमारी के साथ ये बड़ी कार्रवाई की है मामले की जानकारी DCP अभिषेक भारती ने मीडियाकर्मियों की दी
संगम नगरी प्रयागराज में पवित्र गंगा, जमुना,सरस्वती के तट में लगने वाले टेंट की बुकिंग के लिए महाकुंभ 2025 की फर्जी वेबसाइट बनाकर टेंट और आसपास के होटल की बुकिंग करने वाले चार शातिर साइबर अपराधियों को क्षेत्रीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनके पास लैपटॉप ,मोबाइल फोन के साथ वाराणसी की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में वेबसाइट बनाने का काम करने के पुख्ता जानकारी मिली है ठगो के पास से कुल तीन लैपटॉप, दो मोबाइल और छह एटीम कार्ड जांच टीम को मिलें हैं पुलिस के अनुसार इन ठगो और गिरोह की लम्बे समय से तलाश चल रही थी, आरोपी फ़र्जी बेबसाइट के जरिये प्रयागराज शहर के बड़े होटलों की तस्वीर लगाकर बुकिंग कराने के नाम पर लोगों से बड़ी रकम की वसूल कर रहे थे ,16 दिसंबर को एक स्थानीय होटल कान्हा श्याम के प्रबंधक रुपेश कुमार सिंह ने उनके होटल के नाम से फर्जी वेबसाइट kanhashyam.hotelallahabad.com बनाकर बुकिंग करने के नाम पर सिविल लाइंस थाने में शिकायत कर केस दर्ज कराया था ,जिस की जांच पहले ही साइबर क्राइम पुलिस कर रही है ,शिकायत के बाद केस दर्ज हुआ और पुलिस ने डोमेन कंपनी को मेल के माध्यम से पूछा था कि उक्त वेबसाइट किस शहर से संचालित हो रही है, साथ ही होस्ट करने वाले के बारे में भी पूरी सूचना मांगी गई थी, जिससे पुलिस को आरोपियों लोकेशन की जानकारी मिली और छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है जांच जारी है