अयोध्या : मामला जनपद के बीकापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ दबंग पड़ोसियों ने महिला को बेरहमी से जमकर पीटा लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना तो दूर उसका चिकित्सकीय परीक्षण ( मेडिकल) तक कराना जरूरी नही समझा साथ ही आरोपियों को 2 घंटे बाद ही वापस घर भेज दिया जबकि पुलिस ने पीड़िता को झांसा दिया कि किसी को घटना के बारे मे मत बताना दबंगो पर कार्यवाही होगी
पीड़िता श्रीमती पत्नी अरविंद ग्राम महाँवा थाना कोतवाली बीकापुर ने हमारे व्यूरो को बताया कि घटना दिनाँक 23 दिसम्बर 2024 को सुबह लगभग 7 बजे उनके पड़ोसी दबंग रेवाचन्द्र पुत्र मंगल, उर्मिला पत्नी रेखाचन्द्र, हरीचन्द्र और उर्मिला पत्नी हरीचन्द्र निवासीगण ग्राम महावा थाना कोतवाली बीकापुर पीड़िता के घर पर और लात घूंसों से बेरहमी से मारा पीटा और गंदी गंदी गालियाँ दी, मारपीट पीड़िता को काफी चोटे आई, पीड़िता ने पुलिस को सूचना दिया और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा भी लेकिन पीड़िता का मेडिकल भी नही कराया गया ना ही आरोपियों पर एफआईआर हुई साथ ही कुछ घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया, वापस आने के बाद दबंग फ़िर पीड़िता को गालियाँ और उसके मासूम बच्चों को जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं, पुलिसिया कारस्तानी से उनके हौसले बुलंद है और पीड़िता का जीना दूभर हो गया है पीड़िता ने स्वय अपनी चोटों का मेडिकल परीक्षण कराया है और एसएसपी अयोध्या और पुलिस उप महानिरीक्षक को शिकायती पत्र देकर दखल की मांग की है