आपकी इस गलती से रद्द हो सकता है आपका Aadhar card, कैसे करे बचाव

Thejournalist
0

देश :  भारत मे लगभग 1 अरब 41 करोड़ 8 लाख 4 हजार से ज्यादा आधार कार्ड पंजीकृत हैं जिसमें संशोधन , अपडेट व EKYC जैसी प्रक्रिया लगातार जारी है शुरुआती दौर मे यह किसी भी प्रमाणित दस्तावेज को दिखाकर बनवाया जा सकता था जिससे उन दस्तावेजों मे नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पते मे आंशिक त्रुटि होने के दशा मे वही डाटा आधार मे भी अपडेट हो गया था जिसे लोग आवश्यकता अनुसार लगातार संशोधन करवा रहे हैं , लेकिन सरकार द्वारा आधार को सशक्त बनाने की दशा मे फिंगर प्रिंट अपडेट, फोटो और मोबाइल नंबर अपडेट के लिए दिशानिर्देश जारी किये जाते रहे है ताकि सभी का डेटा सही तरीके से सुनियोजित हो सके, इसी आधार नंबर के सस्पेंड या कैंसिल होने की ख़बर सामने आई है हमारे व्यूरो ने इस समस्या के बारे आधार सेवाओ को अपडेट करने वाले एक्सपर्ट से बात की जिस पर बताया गया कि सरकार द्वारा आधार कार्ड को अपडेट करवाने के निर्देश कई बार जारी किये गए लेकिन जब तक कोई योजना का लाभ नही लेना होता है तब तक लोग इस पर ध्यान नही देते हैं योजनाएं आते ही आधार केंद्रो पर भीड़ उमड़ पड़ती है कभी कभी लोग जरूरी दस्तावेज बनवाने का इंतज़ार करने की बजाय कोई भी दस्तावेज देकर अपना काम करवाना चाहते है बार बार दस्तावेजों मे जानकारी स्पष्ट ना लिखी होने, कागजात फटे पुराने होने या उसी दस्तावेज जिससे एक बार अपलोड करने से आधार संशोधन पूर्व मे रिजेक्ट हो गया हो, आधार नम्बर को सस्पेंड या रिजेक्ट किया जा सकता है आधार कार्ड मे किसी संशोधन, अपडेट की दशा मे ग्राहकों को एक आटो जनरेट रसीद दी जाती है और आधार कार्ड मे संशोधन होने या रिजेक्ट होने की जानकारी उन्हे पंजीकृत मोबाइल नम्बर मिलती है संशोधन पूरा होने की दशा मे उसे आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है 





अपने आधार को ऐसे रिजेक्ट होने से बचाये


आधार संशोधन करवाने के लिए निर्धारित दस्तावेजो का उपयोग करे, सुनिश्चित करे कि जो दस्तावेज आप आधार संशोधन के लिए दे रहे हैं वो निश्चित प्रारूप मे हों व उस पर आपकी सही जानकारी दर्ज हो, साथ ही संशोधन रिजेक्ट होने पर बार बार एक ही दस्तावेज का उपयोग संशोधन के लिए ना करे, अनावश्यक संशोधन ना करे 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();