दिव्यांग दलित महिला का बलात्कार करने की कोशिश लगातार हो रही छेड़छाड़ , निष्क्रिय कप्तान की पुलिस ने नही दर्ज की एफआईआर

Thejournalist
0

 Ayodhya : मामला जनपद के बहुचर्चित काशीराम कालोनी चौकी रायगंज  कोतवाली अयोध्या क्षेत्र से जुड़ा है पीड़िता ने हमारे व्युरो को बताया कि वह काशीराम कालोनी ब्लॉक 16 मे रहती हैं उनकें पति ई रिक्शा चलाकर परिवार का गुजर बसर करते हैं एक गंभीर बीमारी के चलते पीड़िता ने अपनी आँखों की रोशनी पूरी तरह खो दी है घटना दिनाँक 18 अगस्त 2024 को शाम जब पीड़िता अपने मासूम बच्चों के साथ अपने कमरे मे थी तब द्वितीय तल पर रहने वाला अमित और लालू श्रीवास्तव कमरे मे घुस आया और पीड़िता को जमीन पर गिराकर दुष्कर्म का प्रयास किया और उसके स्तनों और यौन अंगो से छेड़छाड़ कर अंग वस्त्रों को उतारने की कोशिश करने लगा 


पीड़िता जब चिल्लाई तो गंदी गंदी गालियाँ और चरित्र पर लांछन लगाने वाले शब्द कहे, आरोपी के बोलने से पीड़िता ने उसकी आवाज से आरोपी को पहचान लिया ,आरोपी वहाँ से भागा और अपनी पत्नी को भड़काया कि पीड़िता उसे गालियाँ दे रही है जिसके बाद आरोपी की पत्नी रीतू श्रीवास्तव गुस्से मे रॉड जैसे वस्तु ले आई और पीड़िता को थप्पड़ों से पीटा जिससे उसके चेहरे और आँख के पास चोट आई, पीड़िता के चिल्लाने से आसपास के लोग आये और उसे एम्बुलेंस द्वारा श्री राम चिकित्सालय ले जा गया जहाँ उसका इलाज हुआ पीड़िता ने कोतवाली अयोध्या मे लिखित शिकायत की लेकिन कई दिनों तक कोतवाली के चक्कर काटने के बाद भी एफआईआर नही हुई, दबंग का शांति भंग की आशंका मे चालान करके मामले मे लीपापोती हो गई, शिकायत से खार खाये दबंग द्वारा अब लगातार आते जाते समय अभद्र टिप्पणी , दिव्यांग पीड़िता के शरीर से छेड़छाड़ की जाती है आरोपी का कहना है कि शिकायत से उसकी बेज्जती हुई है अब वह बलातकार करके ही रहेगा अंधी लड़की उसका क्या कर लेगी, पीड़िता ने राज्य महिला आयोग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग को शिकायती पत्र देकर मामले मे दखल देने और न्याय की गुहार लगाई है खबरों का प्रकाशन होने पर पुलिस ने आरोपी को घर से भगा दिया है लेकिन आरोपी पर एफआईआर दर्ज नही की है ये अगर दिव्यांगों, वृद्धों, बच्चों के प्रति चिंतित नही है तो इनका मानसिक स्तर समझिये कि ये किस तरह पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();