रामनगरी को बना दिया मिनी बिहार, जहाँ देखो वहीं पुलिसिया अत्याचार, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दबंगई दिखाने वाले सपा नेताओ के करीबी मौलाना निजामुद्दीन पर प्रेमालु बनी अयोध्या पुलिस

Thejournalist
0

Ayodhya :  मामला जनपद के बाबा बाजार थाना क्षेत्र से जुड़ा है पुलिसिया रंगबाजी और मनमानी ने पूरी राम नगरी को चपेट मे ले लिया है ताजा मामला 1 सितंबर 2024 गाँव चन्दरामऊ मंगा से जुड़ा है पीड़िता मोहिनी पत्नी जय प्रकाश ने हमारे व्युरो को बताया कि मौलाना निजामुद्दीन मुंबई के मस्जिद का मौलाना और रसूखदार व्यक्ति है उसका मकान मुख्य मार्ग पर है जो कि ग्राम सभा की संरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा कर बना है जबकि हमारा मकान उसके पीछे के हिस्से मे है जिसको हमने खरीदा है उस रास्ते पर कब्जा करने की नियत से दबंग मौलाना ने दीवार तोड़कर वहाँ दरवाजा लगवा दिया था पीड़ितों के विरोध के बाद मौलाना ने दरवाजा तो हटवा दिया लेकिन घृणा और इस्लामिक चरमपंथ से भरे मौलाना ने पीछे के हिस्से मे कैमरे लगवा दिये



 जिसके बाद पीड़िता ने बताया कि उनके परिवार की महिलाओ के नहाते समय कई वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुए आरोप है कि वीडियो वायरल दबंग मौलाना की बीबी और साले ने करवाये थे पीड़ितों ने कई बार विरोध किया  जिससे बौखलाए बैठे मौलाना और उसकी बीबी ने कैमरे मे देखा कि सभी बाहर चले गए और सिर्फ महिलाएं है तो गंदी गंदी गालिया देते हुए पीड़ितों के घर आकर हमला कर दिया, चोटहिल पीड़िता के सिर मे लोहे की सरिया से हमला किया गया था, जिससे वह बेहोश हो गई , होश मे आने पर थाने गई तो बोला गया कि मुकदमा लड़ने की औकात नही है तुम्हारी और वहाँ से भगा दिया गया, आरोप है कि सपा नेताओ के दबाव मे पुलिस ने मुख्य CCTV फुटेज से छेड़छाड़ करवा दी, उच्च अधिकारियों तक बात पहुँची तो घटना के कई दिन बाद आरोपी के साथ साथ पीड़ितों पर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई ताकि मौलाना को एकतरफा आरोपो से बचाया जा सके और पूरे मामले मे लीपापोती हो जाए , इसी बाबा बाजार थाने की महिला सिपाही का चंद दिन पहले रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल हुआ था लेकिन पुलिस प्रशासन ने जैसे चरस पी रखी है ऐसी घटनाएं अब जिले मे आम बात है लोग न्याय की उम्मीद अब खोने लगे है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();