झगड़ालू महिला करती है उत्पात, धमकी देकर अवैध वसूली, झूठी शिकायतों से पड़ोसियों का जीना हुआ मुहाल

Thejournalist
0

Ayodhya: मामला जनपद के साहबगंज चौकी क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ महिला ने उत्पात मचा रखा है लोगों हैं गालिया, धमकी देना उसके लिए आम बात है शिकायतकर्ता जय शर्मा पुत्र अजय कुमार व अनुज मिश्र पुत्र जयशंकर प्रसाद वर्तमान निवासीगण मोहल्ला शोलापुरी कश्मीरी, असरा, चौकी साहबगंज, थाना कोतवाली नगर ने हमारे व्युरो को बताया कि मोहल्ले की दबंग महिला ऊषा गोस्वामी पत्नी सुभाष जो कि शिकायतकर्ताओं के पड़ोस मे ही रहती हैं जो कि झगड़ालू और हिंसक प्रवृत्ति की हैं लोगों से आये दिन लड़ाई-झगड़ा करके लोगों को फंसाकर पैसा वसूली करती है, महिला के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में कई व्यक्तियों द्वारा इसका शिकायती प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है

 महिला काफी शातिर एवं उद्दंड हैं, तथा अपने महिला होने का फायदा उठाती रहती है तथा आये दिन लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत करके बलात्कार आदि जैसी अपराधों में फसांने की धमकी देती है जिससे लोगों को काफी मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है घटना दिनाँक 04 सितंबर 2024 को समय लगभग 5:30 बजे शाम को आकर बाहर खड़ी शिकायतकर्ताओं की दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को ईट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, वाहन स्वामियों के विरोध करने पर महिला द्वारा आग बबूला होते हुए धमकाया गया कि तुम्हारी सबकी जिन्दगी बर्बाद कर दूंगी, मोहल्ले वाले झगडालू महिला से काफी तंग हो चुके है, महिला इसके पूर्व मोहल्ले के महेश गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता, अयोध्या प्रसाद पुत्र राधेश्याम सोनी आदि को झूठी शिकायत के आधार पर फंसाकर परेशान कर चुकी है शिकायतकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर मामले को संज्ञान मे लेने और अपने खिलाफ होने वाले झूठे आरोपो और षड्यंत्रों से बचने के लिए मदद की गुहार लगाई है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();