बलिया : इश्क की नई कहानी प्रदेश के बलिया जिले से है स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिश्ते के भाई - बहन लगने वाले प्रेमी युगल ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश जिसमें प्रेमी युवक की मौत हो गई लेकिन प्रेमिका युवती बच गई लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है प्रदेश मे इश्क की नाकामी के चलते एक और प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की कोशिश की है रिपोर्ट के मुताबिक दोनों प्रेमी कई साल से इश्क के पींगे पढ़ते चले आ रहे थे आशिको को जब लगा कि वह परिवार और समाज के दबाव मे कभी एक नहीं हो पाएंगे तो उन्होंने जंगल में एक साथ जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास कर लिया, गंभीर हालत मे दोनों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान प्रेमी चन्दन यादव निवासी छपरा की मौत हो गई और उसकी प्रेमिका पड़ोसन सोनी यादव की हालत गंभीर बनी हुई है
दोनों एक ही बिरादरी के थे और रिश्ते के भाई - बहन लगते थे परिवार और ग्रामीणों ने दोनों प्रेमियों के एक ही गांव ,समाज व करीबी रिश्ते होने से इस प्रेम व्यवहार व शादी की पहल को स्वीकार नहीं किया जिससे नाराज आशिको ने साथ मरने की कसम ली और एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की जिसमे युवक सफल रहा है उसकी मौत हो गयी लेकिन प्रेमिका की जान बच गई है स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार ने मीडिया को बताया कि आशिक चंदन यादव और उसकी प्रेमिका सोनी यादव दोनों पड़ोसी थे तथा नजदीकी रिश्ते में भाई और बहन लगते थे क्षेत्रधिकारी ने बताया कि दोनों प्रेमियों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो अब चरम पर था और इश्क बगावत पर उतर आया था दोनों आपस मे शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन शादी और इस तरह के रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे , युवक की प्रेमिका सोनी यादव के घर वाले उसकी शादी के लिए लड़का भी ढूढ़ रहे थे इश्क नाकाम होते देख आशिको ने रात मे मिलकर योजना बनाई, और बाद मे एक साथ जाकर ज़हर खा लिया