Ayodhya : जिले के नवनिर्वाचित सांसद और आधा दर्जन से ज़्यादा बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद फ़िर सुर्खियों मे हैं उन्होंने 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस की वार्षिकी को झण्डारोहण किया लेकिन अपने जूते उतारने की जमहत नही उठाई, जिससे उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया मे वायरल है अवधेश प्रसाद का राजनीति मे लगभग 5 दशक का अनुभव है उन्होंनें सैकड़ों कार्यक्रम मे ध्वजारोहण और माल्यार्पण किया है और वह ऐसा वह हमेशा से करते आये है
लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव मे सपा प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस व अन्य घटक दलों के समर्थन से जीत के बाद से उन्हे महीनों तक अखिलेश यादव और राहुल गाँधी लखनऊ, दिल्ली और मुंबई तक लेकर घूमते रहे और यह बताते रहे कि अयोध्या मे भाजपा प्रत्याशी को हराने वाला नेता यही है अखिलेश यादव ने बहकते हुए अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा तक बता डाला था जिसके बाद उनकी जमकर फजीहत हुई थी, मौजूदा घटना पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है कि अखिलेश और राहुल गाँधी के नेता बुढ़ापे तक झंडारोहण तक नही सीख पाए, राहुल गाँधी संविधान लेकर घूमते है लेकिन उसको पढ़ते नही है साल भर संविधान लेकर घूमने के बाद उन्हे पता नही है उसमें कितने पन्ने हैं वही लोग राष्ट्रीय ध्वज और संविधान का सम्मान नही करते हैं मामले मे सांसद अवधेश पर अगर शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उन पर एफआईआर दर्ज होने की संभावना है