बिहार : मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग से दबंगों ने ऐसी हैवानियत की है कि सुनने देखने वालों की सिर चकरा गए है मामला अब बिहार तक सीमित नही है लोगों मे घटना को लेकर भारी आक्रोश है स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दरिंदो ने नाबालिग से दुष्कर्म कर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी, हत्या के लिए नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में 48 से ज्यादा बार चाकू से गोदा गया है जिसके भयवाह निशान मिले हैं पूरी घटना मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के गाँव लालू छपरा के नयाटोला (गोपालपुर) की है रिपोर्ट के अनुसार बालिका घर से रविवार रात से गायब थी, परिजन उसे ढूढ़ रहे थे उसके बाद उसकी लाश चौर स्थित पोखर में मिली थी
बालिका के शरीर पर 48 से ज्यादा जगहों पर चाकू के जख्म मिले उसे क्रूरता से मारा गया है उसके प्राइवेट पार्ट में भी चाकू के जख्म हैं परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है बालिका के गायब होने के बाद परिजनों ने रातभर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला ,अगले दिन सुबह जब ग्रामीण मवेशियों के लिए चारा काटने गए थे इसी बीच धान के खेत में सिर के बाल और खून गिरा देखा गया शक होने पर जब लोग कुछ दूर आगे बढ़ने पर झाड़ी में भी खून गिरा हुआ था ,पोखर के पास झाड़ी में अर्धनग्न बालिका का शव देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए, शव पर क्रूरता के निशान देखकर लोगों मे दहशत मच गई, ग्रामीणों के शोर मचाने पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई ख़बर तेजी से फ़ैली और स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी घटना की सूचना पर एसडीपीओ कुमार चंदन दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का मुवायना कर सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं जानकारी के अनुसार बालिका आधा दर्जन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी, सरकारी स्कूल में नौवीं में परिजनों ने नाम लिखाया था, लेकिन घर की स्थिति सही नही होने से उसने पढ़ाई छोड़ दी थी स्थानीय लोगों के आरोप के अनुसार गाँव के माफ़िया दबंग संजय यादव और उसके साथियों ने घृणा वश सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद बालिका के साथ घटना को अंजाम दिया है पीड़ित परिजनों मांग है कि आरोपीयों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट मे मामला चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाना चाहिए ,पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने मीडिया को बताया की एक सूचना मिली की लालू छपरा चौर ने एक लाश मिली है ,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करी है