फ़िल्मों वाला नही ये हकीकत का है Serial killer, महीनों तक पुलिस के लिए जी का जंजाल बना रहा हत्यारा

Thejournalist
0

बरेली : मामला प्रदेश के बरेली जिले से जुड़ा है जहाँ महिलाओं की सुनसान जगहो पर हो रही मौतों से पुलिस की नींद उड़ गई थी पुलिस ने सीरियल किलर कुलदीप गंगवार को पकड़ा तो उसने चौकानें वाले खुलासे किये , वह सुनसान इलाके में महिलाओं को रोकता था ,उनसे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर करता था, मना करने पर चुनरी, दुपट्टे या साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर देता था

Serial killer , पुलिस, अपराध, गिरफ्तार, शारीरिक सम्बन्ध , हत्या, सुराग, सीसीटीवी , तलाश

 बरेली जनपद में इस तरह कुल 9 महिलाओं की हत्याएं हुई, बरेली पुलिस ने इसे ऑपरेशन तलाश नाम दिया और पुलिस की 22 टीमें बनाई गई और पड़ताल शुरू की गई, सुराग ढूढने के लिए 1500 सीसीटीवी कैमरो मे कैद की वीडियो को खगाला गया, इसके अलावा सुनसान जगहो पर निगरानी के लिए 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए ,1 लाख 50 हजार मोबाइल नंबरों से संदिग्ध जानकारी की जांच की गई, कड़ी मशक्कत और लगातार निगरानी के बाद संदिग्ध की पहचान हो सकी, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीरियल किलर कुलदीप की मौत बचपन में ही हो गई, सौतेली मां ने उससे अच्छा व्यवहार नहीं किया, इसके अलावा पत्नी से झगडा लड़ाई करने और उसके अजीबोगरीब व्यवहार से आजिज होकर वह भी छोड़कर चली गई थी, इन्ही कुछ घटनाओ से कुलदीप के मन में महिलाओं को लेकर घृणा पैदा हो गई और वह महिलाओं को निशाना बनाकर हत्याएं करने लगा जो पूरे पुलिस महकमे के लिए मुसीबत का सबब बन गया, मामले थे महिलाओं और युवतियों मे असुरक्षा के भाव उत्पन्न हो गए थे, आरोपी ने मामले मे 6 महिलाओं की हत्या की बात कबूली है मामले मे जांच जारी है 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();