पूर्व प्रेमिका को मित्र के कमरे मे देख भड़के युवक ने चाकू घोप कर दी हत्या, आरोपी भी हुआ घायल

Thejournalist
0

नार्थ दिल्ली :  वेस्ट के महिंद्रा पार्क इलाके मे मेरठ के निवासी युवक जाहिद की चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी गई जाहिद दिल्ली के जहांगीरपुरी मे रहकर मेकेनिक का काम करता था परिवार के लोगो ने युवती पर अपने पूर्व प्रेमी रवि संग मिलकर हत्या का आरोप लगाया है ,रवि की पूर्व प्रेमिका कर रही थी जाहिद के साथ प्रेम संबध मे थी ,मरने वाला जाहिद और हत्यारोपी रवि दोनों अच्छे दोस्त रहे है 

रवि की पूर्व प्रेमिका आजकल जाहिद को डेट कर रही थी जाहिद और युवती रूम मे थे अचानक रवि आया और गेट खुलते ही उसने अपनी पूर्व प्रेमिका को जाहिद के रूम मे देखा, इसी बात पर गुस्साए रवि ने जाहिद को मार डाला, चाकू छीनने के प्रयास मे रवि भी रक्तरंजित हुआ है उसे भी हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया है हत्या मे रवि के साथ युवती को भी नामज़द कराया गया है परिवार को पूरा शक है की लड़की ने ही कॉल करके रवि को बुलवाकर हत्या कराई है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();