बेगम ने दिखाई ऐसी दरिंदगी जिसने भी सुनी शौहर की कहानी रह गया दंग

Thejournalist
0

बिजनौर : मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से जुड़ा है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है आरोप है कि खातून ने अपने शौहर के साथ नशे की गोलियां खिलाकर हैवानियत की शौहर के गुप्तांग पर चाकू से वार किये और फिर सिगरेट से दागती रही, जिसने भी यह घटना सुनी वह दांतो तले उंगलिया दबाने को मजबूर हो गया ,आरोपों के अनुसार शाैहर के साथ उसकी बीवी उत्पीड़न करती थी ये बात शौहर ने अपने परिवारवालों को बताई,तो परिजनों ने उसके कमरे में एक खुफिया कैमरा लगा दिया था, लेकिन 29 अप्रैल 2024 की रात मे जो कारनामा कैमरे मे कैद हुआ उससे सब हैरत में पड़ गए हैं और इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस मे तहरीर दी पुलिस ने केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया, खातून ने शौहर के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी, नशे की गोलियां खिलाकर हाथ पैर बांध कर उसके गुप्तांग को जलती हुई सिगरट से दागा, चाकू से गुप्तांग को काटने का प्रयास किया, शक होने पर पहले से ही दम्पति के कमरे मे लगे खुफिया कैमरे में सारी घटना कैद हो गई, वीडियो देखकर पुलिस ही नही हर किसी की पैरों तले जमीन खिसक गई ,इस अजीब घटना पुलिस के पास पहुंची तो मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने वीडियो को अपने कब्जे में ले लिया है घटना 29 अप्रैल 2024 की रात की है जनपद के गांव चक महदूद सानी निवासी मन्नान जैदी का निकाह 17 नवम्बर 2023 को प्रेम प्रसंग के चलते गांव शफियाबाद, थाना स्योहारा निवासी स्व. खुर्शीद अहमद की पुत्री के साथ हुई थी निकाह के बाद प्रेमी शौहर अपनी बीवी की जिद पर अपने परिवार से अलग होकर किराए के मकान में रहने लगा, निकाह के बाद उसे पता चला कि उसकी बीबी का स्वभाव सही नहीं है वह नशा, शराब, सिगरेट आदि का सेवन करती है कुछ दिन बाद वह नशे मे धुत होकर उसके साथ लड़ाई-झगड़ा, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगी, साथ ही उसे जान से मारने की फिराक में लग गई, युवक ने अपने परिजनों से अपनी परेशानी बताई, शौहर का आरोप है कि 29 अप्रैल 2024 को आधी रात उसकी बीबी उसके पास आई और दूध में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया, जब वह बदहवास हो गया तो उसने उसके हाथ पैर बांधकर इंसानियत की सारी हदें पार कर दी उसने हैवानियत दिखाते हुए उसे जान से मारने की नियत से उसका गला दबाया और चाकू से गुप्तांग काटने का प्रयास किया ,इतना ही नहीं सिगरेट पीकर जलती हुई सिगरेट से उसके गुप्तांग को जलाया और उसके नाजुक अंग से छेड़छाड़ की ,वह तड़पता व चिल्लाता रहा ,पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी उसे कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने व झूठे मुकदमे में

शौहर,खातून, बेग़म, हैवानियत, पुलिस, नशेड़ी, बीबी, प्रेम विवाह, निकाह, खुफिया कैमरा

फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रही है घटना की सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस हरकत में आ गई हैथाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है साक्ष्य के तौर पर वीडियो कब्जे में ले ली गई है घटना की रात नशेड़ी बेगम के नींद आने पर पीड़ित स्वयं बंधक मुक्त हो गया था ,घटना वाली रात को भी खातून नशे की हालत में थी इस बीच रात में किसी समय उसे नींद आ गई ,इसके बाद रात में पीड़ित ने किसी तरह उसने हाथ पैर खोले ,बीबी द्वारा की गई हैवानियत के बाद से पीड़ित मानसिक तनाव में है उसने जिस लड़की से प्रेम किया, उसके बाद उससे शादी की शादी के बाद उसने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए इस तरह की घटना को अंजाम दिया कि युवक सोच भी नहीं सकता था कि उसकी प्रेमिका बनी पत्नी उसके साथ इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम देगी 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();