5 महीने पहले हुआ था तलाक़, ख़ातून की पूर्व शौहर नौशाद ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या

Thejournalist
0

बिजनौर : जिले के नज़ीबाबाद मे युवक ने अपनी पूर्व बेग़म को तलाक देने के 5 माह बाद रात के 2 बजे युवती की ननिहाल मे चाकुओ से ताबड़तोड प्रहार कर पूर्व पत्नि की जान ले ली ,मोहल्ला पठानपुरा निवासी नौशाद उर्फ सोनू ने अपनी तलाकशुदा बेग़म 23 वर्षीय सायमा की उस समय हत्या कर दी जब सायमा अपने नाना जाब्तागंज निवासी अमीर अहमद के यहां रहने आई हुई थी सोमवार रात को वह छत पर सो रही थी

रात्रि लगभग दो बजे पड़ोसी की छत के सहारे आए सोनू ने सायमा के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। घायल सायमा ने जान बचाने के लिए नीचे दौड़ लगाई लेकिन छत से नीचे आते ही उसने दम तोड़ दिया ,परिजनों के अनुसार सोनू ने पांच माह पूर्व सायमा को तलाक दे दिया था। कुछ समय से वह लगातार उसको घर ले जाने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन मान्य तलाक और इद्दत हो जाने के बाद यह संभव नहीं हुआ तो युवक ने इस घटना को अंजाम दे दिया

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();