चुनाव आयोग कलेक्ट्रेट जिले का सबसे सुरक्षित स्थान है डीएम नितीश कुमार का घर सुरक्षित नही है जिला कैसे सुरक्षित होगा?

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के थाना कोतवाली नगर और कैंट के कलेक्ट्रेट परिसर से जुड़ा है जहाँ वाहन स्टैंडों से लगातार चोरियां जारी हैं ताजा मामला आज 26 अप्रैल का है जहाँ आज से लोकसभा प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया की तैयारी पूरी है प्रशासन का दावा है कि सुरक्षा चाक चौबंद है परिंदा पर नही मार सकता है एसएसपी ख़ुद परिसर की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं दर्जनों पुलिसकर्मियों की फ़ौज सिविल कोर्ट/ कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर तैनात है इसी के बीच बीकापुर के शुक्लाहिया गाँव से पेशी पर आये गरीब धर्म राज की साइकिल चोरी हो गई , इधर उधर भटकने के बाद साइकिल का पता नही चला पीड़ित ने लिखित शिकायत देने सिविल लाइन चौकी गया जहाँ प्रार्थना पत्र लेने से इंकार कर दिया गया, इसके पहले भी वादकारीयो और अधिवक्ताओं की दर्जनों साईकिल / मोटर साइकिल गायब है लेकिन पुलिस व्यवस्था इतनी नकारा है कि अभी तक चोरों का गिरोह अभी तक पकड़ नही सकी



डीएम की अधिवक्ताओं की घृणा जगजाहिर


कलेक्ट्रेट परिसर के पास नई पार्किंग व्यवस्था के लिए बहु मंजिला पार्किंग बिल्डिंग बनाई गई है जिलाधिकारी नितीश कुमार जबरन वही वाहनों की पार्किंग का दबाव बना रहा है लेकिन किराया ज़्यादा होने, पार्किंग स्थल से शेडो / चैंबरो की दूरी अधिक होने जैसे कई मुद्दों को लेकर अधिवक्ताओं और डीएम के बीच सामंजस्य नही बन पा रहा है जिसके बाद नितीश कुमार के आदेश पर पार्किंग का ठेका कैंसिल कर वहाँ काम कर रहे लोगों को भगा दिया गया, अब वहाँ चोरों का आतंक है डीएम नितीश और एसएसपी राजकरण दोनों की सुनियोजित व्यवस्था से चोर माला माल हो रहे है और पुलिस जान बूझकर निष्क्रिय है ताकि अधिवक्ताओं/ वादकारीयो को पार्किंग के लिए मजबूर किया जाए, इस पूरे मामले मे ग़रीब वादकारीयो की भी अपूर्णीय क्षति हो रहे है आज के जमाने मे जब डीएम, एसएसपी के पास मीडिया सेल है जो दिन भर इनकी फ़ोटो खीच खीच कर इनका गुणगान करता है लोगों दोहरी जिंदगी जिये, उसी जमाने मे इस भीषण गर्मी मे एक मजदूर अपनी पत्नी के साथ इतनी दूर साइकिल चलाये तो समझिये वो सच मे ग़रीब और परेशान है उसकी मेहनत की कमाई चोरों ने लूट ली और डीएम,एसएसपी एसी कमरे मे बैठकर मौज कर रहे है चुनाव आयोग ये जिले का सबसे सुरक्षित स्थान है डीएम नितीश कुमार का घर सुरक्षित नही है जिला कैसे सुरक्षित होगा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();