बिना EVM हैक या नेताओ की खरीद - फ़रोख़्त किये बिना नही जीत सकेगी भाजपा, राम नगरी मे भी बुरी तरह हार सकती है पार्टी, चुनावी सर्वे ध्वस्त होने के आसार

Thejournalist
0

 अयोध्या : देश की सभी पार्टियों ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां तो शुरू कर दी लेकिन यूपी मे राजनीति का ऊँट दूसरी ही करवट बैठने को तैयार है जबकि प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ जैसे देश के सबसे ताकतवर और प्रभावशाली मुख्यमंत्री है केंद्र से लेकर योगी सरकार की सैकड़ो परियोजनाएँ प्रदेश मे चल रही हैं जिसमे सबसे ज्यादा अयोध्या, मथुरा, काशी मे ही है 



युवाओं और नौनिहालो के परिवार पर गिरा नौकरशाह माफ़िया का लट्ठ


प्रदेश मे बेरोजगार और शिक्षित युवाओं को कई वर्षों के इंतज़ार के बाद आई भर्तियो जो पेपर लीक का मामला लगातार सामने आया है और सरकार की किरकिरी होने के बाद पुनः परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया है उससे युवा वर्ग मे भारी आक्रोश है इसके अलावा नौकरशाहों ने लोकसभा मे भाजपा की मिट्टी पलीत करने की कसम भी खा रखी है ताजा मामला जिला समाज कल्याण विभाग व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से जुड़ा है इसी माह के आखिर मे प्रदेश के सभी बच्चों/ शिक्षार्थीयो को छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जानी है लेकिन हजारो की संख्या मे बच्चों के फॉर्म को रिजेक्ट करने की तैयारी भी विभाग ने कर रखी, विभागीय सूत्रों के अनुसार अधिकारी ने सख्त हिदायत दे रखी है कि किसी भी आवेदन मे संशोधन नही किया जायेगा, 12 मार्च के बाद सभी आवेदन निरस्त हो जायेंगे, जिससे मौजूदा सरकार को सीधा नुकसान का अंदेशा है हालाँकि भाजपा जिस मौजूदा सांसद लल्लू सिंह पर दांव लगाने वाली है वह सांसद के रूप मे पूरी तरह निष्क्रिय रहे है और सरकार की चल रही नीतियों और मोदी लहर के भरोसे जीवित है उनसे तो लोग भरोसा ही नही करते है कि वह जन सामान्य के लिए काम करेंगे, अगर उन्हे टिकट कटने या जबरन सन्यास की घोषणा का डर नही होता तो सांसद महोदय जनता दर्शन का नाटक भी नही करते वैसे सपा ने पूर्व मंत्री और अपने पुराने नेता अवधेश प्रसाद को मैदान मे उतारा है जिससे राम नगरी की सियासत मे गर्मी बढ़ गई है और भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ गई है लल्लू सिंह सिर्फ राम भरोसे चुनाव जीतना चाहते है वो सरकारी विभागों मे बैठे नौकरशाह माफ़िया को कुछ बोल भी नही सकते हैं क्योकि वह कभी इतने सक्रिय रहे भी नही है लेकिन आश्वासन देने मे उनकी कोई बराबरी नही कर सकता है


नौकरशाह माफ़िया के राज मे विकास लीला से विनाश लीला का हुआ खेला


सरकार द्वारा घूम - घूम पर प्रचार भले ही किया जा रहा है कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है लेकिन वास्तविकता इससे कोसों दूर है कई परियोजनाओ को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया लेकिन मुवावजे को लेकर जमकर बवाल भी हुआ रसूखदारों और भ्रष्टाचारियों को कम भूमि पर भी अधिक मुआवजा मिला लेकिन जिसकी अधिक भूमि को अधिगृहित किया गया उनके मुवावजे मे भारी अंतर मिला विपक्ष के कुछ लोगों ने जब एस मुद्दे को उठाने का प्रयास किया तो नौकरशाह माफ़िया ने उन पर दबाव बनाया और चाटुकार पत्रकारों को ख़रीद लिया गया लेकिन वो भूल गये कि आम लोगों का आक्रोश डर दिखाकर खत्म नही किया जा सकेगा, देश भर से व्यापारी आकर राम नगरी मे बस रहे है लेकिन हजारो वर्षो से रह रहे लोगों की जमीनें अधिग्रहण मे चली गई और बहुत सारे लोग विस्थापित मे भी हो रहे है इसीलिए सरकार ने सारी ताकत नौकरशाहों को दे दी है नेताओ को जिंदा लाश बना दिया है जो बिना इशारे के कुछ बोल भी नही सकते हैं तो जनता के लिए काम क्या करेंगे, जिले मे नवजवान, व्यापारी,किसान, मजदूर सब परेशान है लेकिन उन्हे जिलाधिकारी भी नितिशे कुमार मिला है जो माफ़िया नौकरशाहों पर कोई कार्यवाही तो नही करता है लेकिन आम लोगों के प्रार्थना पत्र को हवा मे उछालकर इस देश के किताबी लोकतंत्र को हवा मे भी उछाल देता है , भाजपा बिना जोड़ - तोड़ के लोकसभा मे परचम तो नही लहरा सकेगी उसके लिए प्रदेश व जिले के लोगों के लिए काम करने से, भर्तियों मे पेपर लीक रोकने या ग़रीब, मजलूम परिवारों के बच्चों को छात्रवृत्ति दिलाने, नौकरशाह माफ़िया की गर्दन दबोचने से बेहतर है कि देश के कथित तौर पर बचे लोकतंत्र की हत्या कर वोटरों और नेताओ की खरीद, विपक्ष के आरोपों के अनुसार EVM हैकिंग कर प्रदेश की 80 सीटों पर विकास का परचम लहराना चाहिए


( लेखक स्तंभकार और राजनीतिक विश्लेषक हैं अवध की दुनिया हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मंडल व्युरो चीफ़ है अयोध्या मे रहते हैं) 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();