बाराबंकी : मामला जनपद के जैदपुर क्षेत्र से जुड़ी थी जहाँ निकाह से मात्र 36 घंटे पहले अम्मी- अब्बू के अरमानों पर पानी फेरते हुए और इज्जत को दांव लगाकर युवती रात के अंधेरे में पूरी तैयारी के साथ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी, परिजनों के अनुसार जाते जाते युवती ने शादी की तैयारियों के लिए घर मे रखी नगदी और ज़ेवर -गहने भी लेकर चम्पत हो गयी ,सुबह युवती के फरार हो जाने की जानकारी होने पर परिजनों और रिश्तेदारों के होश उड़ गए और घर मे मातम का माहौल हो गया, युवती के वालिद ने पुलिस को लिखित कागजाती तहरीर देकर उनकी बेटी को भगा ले जाने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई और उनकी बेटी और घर से गायब नकदी और जेवरात वापस दिलवाने की मांग की है
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत, जाँच मे जुटी पुलिस
जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा जैदपुर मोहल्ले मे जब युवती के प्रेमी के साथ रफूचक्कर होने की बात फ़ैली तो चर्चा का विषय बन गया, क्योकि निकाह के बारे मे आस पास के लोगों को पहले से जानकारी थी , स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का निकाह गोण्डा जिले के करनैलगंज निवासी एक युवक के साथ तय की थी ,7 मार्च 2024 को बारात आनी थी, जिसके लिए दोनो पक्षों की सभी तैयारिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन अब्बू- अम्मी के बेटी की धूमधाम से वर्षों से डोली उठाने के अरमानों पर तब पानी फिर गया जब 3 मार्च 2024 को रात मे युवती ने घर मे रखी 55 हज़ार रुपये नकद और करीब 62 हज़ार के ज़ेवर लेकर अपने आशिक अरशद के साथ बिना परिजनों के इज्जत की परवाह किये घर से फरार हो गयी, युवती के अपने आशिक अरशद के साथ घर से फरार हो जाने की जानकारी मिलते ही परिजनों,रिश्तेदारों और सहयोगियों के होश फ़ाख्ता हो गए है युवती के वालिद ने ज़ैदपुर थाने पर लिखित तहरीर देकर अरशद नाम के युवक पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है, इस मामले में पुलिस इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि युवक द्वारा युवती को बहला- फुसलाकर घर से भगा ले जाने का मामला सामने आया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कानून के अनुसार कार्यवाही की जायेगी