उतराखंड : मामला प्रदेश के नैनीताल जिले से 21 किलोमीटर दूर तल्लाबगड़ क्षेत्र में एक 22 वर्षीय नव युवती सुमन के संदिग्ध परिस्थिति में गायब होने के बाद क्षेत्र में कई दिनों तक तेंदुए की दहशत का माहौल बना रहा ,स्थानीय लोगों द्वारा अनुमान के अनुसार युवती को बाघ या तेंदुए की ओर से उठाकर ले जाने की सूचना जैसे ही पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को मिली सबके हाथ- पाँव फूल गए और नैनीताल से लेकर देहरादून तक अधिकारियों से लेकर प्रभारी मंत्री तक हरकत में आ गए, 24 घंटे तक लगभग 200 से अधिक लोग जंगल मे इधर -उधर युवती को ढूढ़ते रहे और दिन- रात सर्च अभियान चलाकर पूरे इलाके की खाक छानते रहे लेकिन अचानक लापता हुई युवती के नैनीताल के एक होटल में मिलने के बाद
ग्रामीण ही नहीं बल्कि अधिकारी भी दंग रह गए, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र की रहने वाली एक सुमन के लापता होने की सूचना के बाद ग्रामीणों व विभागीय अधिकारियों ने जंगली जानवर द्वारा युवती को ले जाने की संभावना जताई, लेकिन मौके पर जंगली जानवर व युवती के बीच संघर्ष के कोई भी निशान या किसी संदिग्ध जानवर के पैरों के चिन्ह नजर नहीं आए थे, जिसके चलते मामला संदिग्ध लगने लगा था, फ़िर भी अधिकतर ग्रामीणों को अंदेशा था कि तेंदुआ ने युवती को दबोचा होगा इसी दबाव और आशंकाओं के चलते वन विभाग युवती की खोज में जुटा रहा, इस दौरान वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा ग्रामीण भी जंगल में खोजबीन करते रहे और परेशान रहे कि अगर तेंदुआ या कोई जानवर नरभक्षी बन गया तो आम लोगों की जान का खतरा हो सकता है लेकिन किसी जानवर के संघर्ष का निशान नही मिलने और पूरा इलाका छानने के बाद जब मामला बेहद संदिग्ध हो गया तो पुलिस ने दूसरे तरीके से जांच शुरू की जिससे युवती के एक प्रेमी का नाम सामने आया, मोबाइल लोकेशन और सोशल मीडिया मे तस्वीरे वायरल होने से युवती और उसके प्रेमी के एक साथ गायब होने की पुष्टि हुई और उन्हे एक होटल से बरामद कर लिया गया, युवती के साथ उसका कथित प्रेमी भी साथ था, लेकिन ऐसी घटना से बेजुबान जानवर पर लोगों को संदेह हुआ ऐसी स्थिति मे कोई जंगली जानवर अगर भीड़ के हाथ लगता तो गुस्से या सिर्फ अंदेशा होने से उसकी जान खतरे मे आ सकती थी