पेशी पर आये वादकारी की कोर्ट परिसर मे हृदयाघात से मौत , मानवता विरोधी कार्य से बिफरे अधिवक्ता

Thejournalist
0

अयोध्या : मामला जनपद के सिविल कोर्ट परिसर की बहु मंजिला नव निर्मित विल्डिंग से जुड़ा है जहाँ दोपहर लगभग 2 बजे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति गस खाकर जमीन पर गिर गया, जिससे वहाँ वादकारीयो, अधिवक्ताओं व पुलिस कर्मियों का जमावड़ा लग गया, आनन - फ़ानन में आपातकालीन एंबुलेंस सेवा को फोन कर जानकारी दी गई, लेकिन थोड़ी देर मे ही अधेड़ ने दम तोड़ दिया, मौके पर बार एसोशियेशन के अध्यक्ष श्री पारसनाथ पाण्डेय, महामंत्री श्री विपिन कुमार मिश्र सहित समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी, सदस्यगण मौजूद रहे, भीड़ बढ़ती देख पुलिसकर्मीयों द्वारा ई - रिक्शा द्वारा मृतक अधेड़ के शव को वहाँ से हटाने का प्रयास किया गया, जिसके बाद अधिवक्ता बंधुओ ने इस मानवता विरोधी कार्य का विरोध किया उनका कहना था कि एम्बुलेंस के माध्यम से मृतक के शव को सम्मान सहित उनके घर भेजा जाय, सभी ही कोर्ट परिसर बिल्डिंग मे ही लोगों की मौत हो गई है लेकिन कोई भी न्यायाधीश/ मजिस्ट्रेट/ न्यायाधिकारी उसे देखने तक नही आया, न्यायाधिकारीयो की ये रसूख और दिखावापन वाली अकड़ मानवता को शर्मशार करने वाली है


मृतक पर मुकदमे थे दर्ज, हाई ब्लड प्रेशर व दमा जैसी थी बिमारियाँ


मृतक के गाँव के रहने वाले एक अन्य वादकारी ने हमारे व्युरो को बताया कि मृतक कल्लू सिंह ग्राम पालपुर, थाना क्षेत्र कुमारगंज जनपद अयोध्या के रहने वाले थे उन पर अपनी ही बेटी को गोली मारने का आरोप था, साथ ही दिन रात शराब पीने से हाई बीपी और दमा की भी समस्या भी हो गई थी कुछ वादकारीयो व पुलिसकर्मीयों ने बताया कि वह जब अधेड़ चक्कर खाकर गिरा तो उसकी सांस फूल रही थी और शरीर कांप रहा था उसके एक सहयोगी ने उसे इंहेलर ( दमा रोधक पंप ) भी दिया लेकिन उसे आराम नही मिला, और उसकी मौत हो गई

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();