सरकार के लाख दावों के बावजूद बदहाल है स्वास्थ्य सेवाएं, डॉक्टरी नकारापन से मरीजों की जान का बना रहता खतरा

Thejournalist
0

  अयोध्या : ताजा मामला जनपद के दर्शननगर स्थित राजश्री दशरथ  मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है शिकायतकर्ता पीड़ित के परिजनों के अनुसार मरीजों के समुचित इलाज मे डॉक्टर द्वारा लापरवाही की जाती रही है, मामले मे सामने आया है कि जिले की ही रहने वाली ग्राम मधुपुर की निवासिनी 33 वर्षीय महिला अर्चना को कुछ दिनों पूर्व बेड सेयोर की समस्या हुई थी कई जगह इलाज के बाद जब मरीज को राहत नही मिली तो परिवारिजनों ने मेडिकल कॉलेज अयोध्या मे इलाज कराना उचित समझा, परिजनों ने उन्हें तृतीय तल महिला कक्ष तख्त संख्या -11 पर भर्ती कराया, लेकिन यहाँ भी समस्या बहुत ही दयनीय निकली, मरीजों द्वारा लगाए गंभीर आरोपों के अनुसार आकस्मिक स्थिति में आने पर डॉक्टर बिना मरीजों को देखे ही इलाज़ से इनकार कर देते हैं और अधिकतर मरीजों को लखनऊ या दूसरी जगह भेजकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं जो मरीज चिकित्सालय मे भर्ती हैं उनकी समय पर ना तो नियमित   देखभाल की जाती है ना ही जांच ही होती है कभी कभी तो 24 घंटे तक का समय बीत जाने के बाद भी डॉक्टर एक बार भी मरीजों की स्थिति देखने या किसको कौन से इलाज की आवश्यकता है नर्सो व वार्ड देखभाल कर रहे कर्मियों को नियमित सलाह नही देते हैं

क्या है पड़ताल का हिस्सा जिससे खुली स्वास्थ्य माफ़िया की खोल 


हमारे व्युरो द्वारा जब मामले की पड़ताल की गयी तो सामने आया कि शिकायतकर्ता और मरीजों की बातों मे सच्चाई है, अधिकतर डॉक्टर तो ड्यूटी के समय नदारद रहते है वो प्राइवेट अस्पतालो मे जाकर मरीजों का इलाज करते है मरीजों के साथ जानवरो जैसा सलूक किया जाता है बिना अनुभव वाले कर्मियों द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है जिसे मरीजों को छोड़िये ये देखने वाला दहशत मे आ सकता है , अन्य अस्पतालों की अपेक्षाकृत अयोध्या जिले के अस्पतालो मे मरीजों की मौत की दर अन्य जिलों से अधिक है इसका कारण भी स्पष्ट है आपातकाल की स्थिति मे डॉ मिलते ही नही है जब मिलते है तो पीछा छुड़ाने का प्रयास करते हैं जिससे ना जाने कितने मरीज समय पर इलाज ना मिलने से दम तोड़ देते है सरकार कितने भी दावे कर ले लेकिन डॉक्टरों के भेष मे बैठे स्वास्थ्य माफ़िया और उनके भेड़िये आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते रहते है ,ऐसे कृत्यो से सरकारी राजस्व को भी भारी नुकसान होता है साथ ही राम नगरी धर्म क्षेत्र की बदनामी हो रही है जबकि अयोध्या देश ही नही विश्व के सबसे बड़े धर्म स्थलों मे से एक है और लाखों की सख्या मे रोजाना यहाँ आ रहे है सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी माफ़िया तंत्र उन भी भारी दिख रहा है



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();