मजदूर के साथ KBC में लॉटरी निकलने का झांसा देकर ठगी, शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक, वॉटस्एप हुए हैक

Thejournalist
0

 अयोध्या : मामला जनपद के थाना इनायत नगर क्षेत्र से जुड़ा है क्षेत्र के रहने वाला एक युवक जो कि मिठाई की दुकान मे मजदूरी कर जीवन यापन करता है ठगो ने कौन बनेगा करोड़पति मे लकी ड्रॉ मे 25 लाख का ईनाम निकलने का झांसा देकर उससे 13 हजार की ठगी कर डाली,जब युवक से और पैसे मांगे गए तो युवक ने बताया कि वह बहुत ग़रीब है और उनके पास अब पैसे नही हैं जिसके बाद उसका अकाउंट नंबर लेकर ठगो ने उससे OTP मांगी और उसका फ़ेसबुक, वॉटस्एप अकाउंट भी हैक कर लिया 

साइबर क्राइम, अपराध, ठगी online, फ़िशिंग, KBC, लॉटरी, लकी ड्रॉ , पुलिस, हैक , फ़ेसबुक, वॉटस्एप

पीड़ित सचिन पुत्र बाबूलाल निवासी हैरिंगटनगंज, (रोभरा), थाना इनायत नगर, जिला अयोध्या ने हमारे व्युरो को बताया कि वह मजदूर पेशा गरीब व्यक्ति है दिसम्बर माह वर्ष 2023 में पीड़ित के मोबाइल नं. 8429549616 पर एक अज्ञात फोन आया और उसे बताया गया कि आपका के.बी.सी. के माध्यम से 25 लाख का लॉटरी निकला है ठगों द्वारा लॉटरी की रकम दिलाने के नाम पर अगल अलग किस्तो मे कुल आठ हजार रूपये उससे लिया गया, ठग इंटरनेशनल वॉटस्एप नम्बरों के माध्यम से सिर्फ वॉटस्एप चैट या कॉलिंग करते थे, पीड़ित उन्हे संपर्क नही कर सकता था ,उसके बाद 17 फरवरी 2024 को मोबाइल नं. +994405902386 के शोसल मीडिया प्लेटफार्म व्हाटसेप पर पुनः फोन आया कि आपकी लॉटरी अब जारी होने वाली और पुनः दिनांक 19.02.2024 को पीड़ित से 4900 रूपये "मनी ट्रान्सफर के माध्यम से ले लिए गए, सारी रकम जन सेवा केंद्रो के माध्यम से ठगो के सुनियोजित खातों मे भेजी गई है, पीड़ित ने जब अपनी लॉटरी की धनराशि  मांगी तो ठगों ने एक - दो दिन बोलकर आनाकानी की, पीड़ित को जब संदेह हुआ तो उसने अपने मित्रों और चिर परिचितों को पूरी  घटना की जानकारी दी ,लोगो ने उसे बताया कि तुम्हारे पढ़े लिखे न होने के कारण तुम साइबर क्राइम का शिकार हो गए हो, तुम्हारे शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म को साइबर अपराधियों ने हैक कर रखा है, अब तत्काल पुलिस से संपर्क करो , पीड़ित द्वारा मामले मे ON LINE पोर्टल के जरिये शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की गई है कि आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर , उसके फ़ेसबुक और वॉटस्एप अकाउंट को ठगो से मुक्त कराया जाए ताकि शातिर अपराधी उसके सोशल मीडिया से किसी अन्य मजलूम की गाढ़ी कमाई ना लूट सकें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();